
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पा पर्व मनाया जाता है। इस तिथि का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। इस साल अक्षत तृतीया 26 अप्रैल को मनाई जाएगी।
अक्षय तृतीया के खास मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इन तस्वीरों, कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं।
अक्षय तृतीया 2020: शुभ मुहूर्त में इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, साथ ही जानिए मंत्र और महत्व
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई,
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर को तरसे...
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन ,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है !!
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
हैप्पी अक्षय तृतीया
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
Thanks for the information about the details
ReplyDeleteAkshaya Tritiya 2022 Date and Time