स्पेन में Coronavirus से 325 और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 24,275 हुई - IVX Times

Latest

Wednesday, April 29, 2020

स्पेन में Coronavirus से 325 और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 24,275 हुई

स्पेन में Coronavirus से 325 और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 24,275 हुई

मैड्रिड: स्पेन में कोरोना वायरस से 325 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को 24,275 हो गई। संक्रमितों की तादाद 212,000 है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में वही मामले शामिल हैं, जिनकी पुष्टि अति विश्वसनीय प्रयोगशाला परीक्षण से हुई है। यह परीक्षण व्यापक स्तर पर नहीं किया जा रहा है।

अधिकारी चाहते हैं कि चरणबद्ध तरीके से सामाजिक और आर्थिक जीवन बहाल किया जाए। इसकी गति इस बात पर निर्भर करती है कि अलग अलग प्रांत और द्वीप स्वास्थ्य संकट को लेकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को अपनी योजना का ऐलान किया था। शनिवार से व्यक्तिगत कसरत, नाई तथा अन्य व्यक्तिगत सेवाओं के खुलने की इजाजत है लेकिन इनके लिए पहले से समय लेना होगा।

अधिकतर स्थानों पर कुछ दुकानें 11 मई से खुलेंगी और आउट डोर कैफे को भी इजाजत होगी। साथ में चर्च में प्रार्थना और मस्जिद में नमाज़ की भी इजाजत होगी लेकिन वे अपनी क्षमता से केवल एक तिहाई लोगों को ही जमा कर सकते हैं।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment