भारत को 200 वेंटिलेटर दान करने को तैयार अमेरिकी सरकार, जल्द आएगी पहली खेप - IVX Times

Latest

Tuesday, May 19, 2020

भारत को 200 वेंटिलेटर दान करने को तैयार अमेरिकी सरकार, जल्द आएगी पहली खेप

Representational Image Image Source : FILE PHOTO

नई दिल्ली. अमेरिका सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर ''दान'' करने की योजना बना रही है, जिसके तहत 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही आने वाली है। एक अमेरिकी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। अमेरिका की इस पहल का मकसद कोविड-19 के खिलाफ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती देना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि अमेरिका कोविड-19 रोगियों के इलाज और इस ''अदृश्य शत्रु'' के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये भारत को वेंटिलेटर दान करेगा। यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट (यूएसएआईडी) की कार्यवाहक निदेशक रमोना अल हमजवी से मीडिया के साथ टेली ब्रीफिंग के दौरान जब पूछा गया कि क्या भारत को इन वेंटिलेटरों की कीमत चुकानी होगी तो उन्होंने कहा कि यह ''दान'' है।

उन्होंने कहा, ''अमेरिकी सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर दान करने की योजना बना रही है। 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही पहुंच जाएगी।'' हमजवी ने कहा, ''हम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और भारत और अमेरिका के अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो दान किए गए इन वेंटिलेटर की डिलीवरी, परिवहन और प्लेसमेंट की प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि ये वेंटिलेटर भारत में चल रहे प्रयासों को मजबूती देने के लिये उपलब्ध कराए जाएंगे।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment