विश्वभर में कोरोना वायरस से अबतक 3 लाख 38 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत, देखें पूरा आंकड़ा - IVX Times

Latest

Friday, May 22, 2020

विश्वभर में कोरोना वायरस से अबतक 3 लाख 38 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत, देखें पूरा आंकड़ा

Coronavirus worldwide cases cross 5.2 million mark; deaths at over 3,38000 Image Source : AP

वाशिंगटन | कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 38 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में शनिवार सुबह तक कुल 52 लाख 10 हजार 65 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 38 हजार 142 रही।"

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 95 हजार 972 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 782 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख 30 हजार 890 मामलों के साथ ब्राजील ने रूस को पछाड़कर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। रूस में अब तक 3 लाख 26 हजार 448 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

वहीं, 2 लाख 55 हजार 544 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 34 हजार 824 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 28 हजार 658 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 82 हजार 15 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 79 हजार 710 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 54 हजार 500 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 31 हजार 652 मामलों के साथ ईरान, 1 लाख 24 हजार 794 मामलों के साथ भारत और 1 लाख 11 हजार 698 मामलों सहित पेरू महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 36 हजार 475 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है। यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है।

महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 32 हजार 616 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 628 मौतों के साथ स्पेन, 28 हजार 218 मौतों के साथ फ्रांस और 21 हजार 048 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment