मशहूर ज्योतिषी बेजान दारुवाला का निधन हो गया। 90 साल के बेजान दारुवाला को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था। शाम को 5 बजकर 13 मिनट पर अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ दिनों पहले बेजान दारुवाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।
विश्व के जाने-माने ज्योतिष बेजान दारुवालाजी किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। ज्योतिष के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय था। इनका जन्म 11 जुलाई 1931को हुआ था। पारसी समुदाय में जन्म होने के बावजूद बेजान भगवान गणेश के अनन्य भक्त थे। बेजान दारुवाला ने वैदिक और पश्चिमी ज्योतिष सिद्धांत तथा आई-चिंग, टैरोट, अंकशास्त्र, काबाला और हस्त रेखा शास्त्र के सिद्धांतो को मिलाकर सयुंक्त भविष्यवाणी करने के लिए जाने जाते थे।

बेजान विश्व के अनेक समाचारपत्र, पत्रिकाओं, टेलिविजन चैनल्स व प्रकाशन संघो से जुड़े हुए थे। बेजान दारुवालाजी ने विश्व की प्रथम ज्योतिष वेबसाइट गणेशास्पीक्स.काम शुरू की थी। बेजान दारुवाला के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने शोक जाहिर किया है
Saddened by the demise of renowned Astrologer Shri Bejan Daruwalla. I pray for the departed soul. My condolences. Om Shanti...
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 29, 2020
बेजान दारुवाला को “सदी के ज्योतिष” के खिताब से अगस्त 27, 2000 में नवाजा गया था। फ़ेडरेशन आफ़ इण्डियन अस्ट्रोलाजर्स ने वैदिक ज्योतिषी की सबसे ऊँचे खिताब “ज्योतिषी महाहोपाध्याय” से नवाजा था। रशियन सोसाइटी आफ़ अस्ट्रोलाजर्स सैंट. पीटर्सबर्ग ने उन्हे 2009 का “बेस्ट अस्ट्रोलाजर” का खिताब दिया था।
बेजान दारुवाला के जाने से ज्योतिष क्षेत्र में निश्चित रूप से बडी क्षति हुई है।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment