कर्ज को जल्दी उतारना चाहते हैं तो घर में इस रंग के पर्दे लगाना है शुभ - IVX Times

Latest

Thursday, May 21, 2020

कर्ज को जल्दी उतारना चाहते हैं तो घर में इस रंग के पर्दे लगाना है शुभ

नीले रंग का पर्दा Image Source : INSTRAGRAM/DIVAZWORLD01

किसी भी इंसान के लिए सबसे जरूरी है एक खुशहाल घर, जहां वो अपने परिवार के साथ हंसी खुशी जिंदगी बिता सके। वास्तु विज्ञान भी खुशहाल घर के लिए कई तरह की परिकल्पना करता है जिसमें छोटे मोटे उपाय करके खुशहाली प्राप्त की जा सकती है। इन्हीं उपायो में से एक उपाय है घर के पर्दों को खुशहाली से जोड़कर देखना।

हर व्यक्ति कभी न कभी कर्ज लेता है, उसकी हमेशा यही कोशिश रहती है कि वो कर्ज को जल्दी से जल्दी उतार सके। वास्तु विज्ञान कहता है कि कर्ज से जल्द मुक्ति के लिए घर में टंगे पर्दों का काफी महत्व है।

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि हमें अपने घरों में दिशा के हिसाब से पर्दों का रंग बदलना चाहिए। ऐसा करने से कभी भी आपको धन की कमी नहीं होगी। 

Vastu Tips: झाड़ू को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं बन सकता है आर्थिक परेशानी का कारण

{img-39150}

कर्जा उतारने में सहायक हैं नीले रंग के पर्दे

नीले रंग के पर्दे सिर्फ कर्ज उतारने में सहायक नहीं होते, इनकी वजह से धीरे धीरे पैसा घर में टिकने लगता है। ये आर्थिक उन्नति का प्रतीक हैं, नीला रंग पानी यानी धन का प्रतीक होता है और वास्तु में यदि धन को घर में ही बढ़ाना है तो नीले रंग के पर्दे शुभकारक होते हैं.

Vastu Tips: इन 5 चीजों से गलती से भी न सजाइए घर, हो सकती है आर्थिक हानि

यानी अगली बार जब आप घर के लिए पर्दे खरीदने जा रहे हों तो अपनी आर्थिक जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में जरूर रखें ताकि वास्तु विज्ञान के नियमों को अपनाकर आपकी आर्थिक उन्नति हो सके।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment