वास्तु टिप्स: घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आइना का करें यूं इस्तेमाल, तुरंत मिलेगा लाभ - IVX Times

Latest

Monday, May 18, 2020

वास्तु टिप्स: घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आइना का करें यूं इस्तेमाल, तुरंत मिलेगा लाभ

आइना रखने की दिशा वास्तु टिप्स Image Source : INSTRAGRAM/DESIGNERS_OF_INSTA

वास्तु शास्त्र में कल आचार्य इंदु प्रकाश से बताया था भोजन कक्ष में डाइनिंग टेबल के ठीक सामने आइने के बारे में वहीं आज आइने के द्वारा आप किन-किन जगहों का वास्तु दोष दूर कर सकते हैं और कैसें।अगर आपके घर के बेसमेंट या नैऋत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्नानघर या शौचालय बना है तो आप वहां पूर्व दिशा की दीवार पर वर्गाकार आकृति का आईना लगाइए। इससे आपके घर का वास्तु दोष जल्द ही दूर हो जायेगा | 

अगर आपके घर का कोई हिस्सा असामान्य शेप का या अंधकार युक्त हो तो वहां कटे या बढ़े हुए हिस्से में दर्पण, यानी आइना लगाकर ऊर्जा को संतुलित कर सकते हैं |

वास्तु टिप्स: घर में ना रखें दरवाजे पर लगे आइने वाली अलमारियां, आय में हो सकती है कमी

यदि आपके घर के बाहर कोई बिजली का खंबा, ऊंची इमारत, अवांछित पेड़ या फिर धरती पर नुकीले उभार हैं तो आप घर के मुख्य दरवाजे पर उनकी तरफ पाक्वा मिरर लगाकर निदान कर सकते हैं | पाक्वा मिरर अष्टकोणीय लकड़ी के फ्रेम में होता है | जिस पर धागे से हुई कारीगरी भी मिलती है | यह फ्रेम अधिकतर लाल, हरे, पीले और सुनहरे रंग का होता है।

Vastu Tips: इन 5 चीजों से गलती से भी न सजाइए घर, हो सकती है आर्थिक हानि



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment