वैशाख पूर्णिमा को विशेष तौर पर बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है । बौद्ध धर्म में इस दिन का बहुत महत्व है । क्योंकि इसी दिन शाक्य मुनि गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था । साथ ही भगवान गौतम बुद्ध को सात वर्षों की कठिन तपस्या के बाद बिहार के बोध गया के बोधिवृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति भी इसी दिन हुई थी । इसके अलावा भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण समारोह, यानी उनके जीवन का अंतिम दिवस भी वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन ही मनाया जाता है । बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का बहुत महत्व है।
बुद्धि पूर्णिमा के खास अवसर पर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इन मैसेज, तस्वीरों के द्वारा दें शुभकामनाएं।
ध्यान में है वास्तविक सुख
ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
वैशाख पूर्णिमा के दिन दिखेगा इस साल का आखिरी सुपरमून, जानिए भारत में किस समय आएगा नजर
बुद्ध के ध्यान में मगन है
सबके दिल में शांति का वास है
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा
सबके लिए इतनी ख़ास है
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
सुख और दुःख जीवन के रंग है
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर
आपको मन की शांति मिले
प्रेम और श्रद्धा के फूल हर दिन आपके मन में खिले
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
बुद्ध जयंती का अवसर है
ख़ुशी और साधना से घर भरा रहे
जो भी आये आपके जीवन में
दिल के करीब और प्यारा रहे
बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं।
दिल में नेक ख्याल हो
और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध जयंती के अवसर पर
आपको शांति मिले अनमोल
बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं।
मन को सदा शुद्ध रखे
हर इंसान को प्रेम से देखे
बुद्धा जयंती ख़ुशी से मनाएं
आप सभी को बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं
शांति और अहिंसा के दूत भगवान बुद्ध को नमन
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment