Pimple Home Remedies: मुंहासों से घबराने की जरूरत नहीं, ये टिप्स देंगे चांद सा बेदाग चेहरा - IVX Times

Latest

Friday, May 22, 2020

Pimple Home Remedies: मुंहासों से घबराने की जरूरत नहीं, ये टिप्स देंगे चांद सा बेदाग चेहरा

Pimple Home Remedies: मुंहासों से घबराने की जरूरत नहीं, ये टिप्स देंगे चांद सा बेदाग चेहरा Image Source : INSTRAGRAM/'DERMA.ESSENTIA

हर लड़की या लड़के की चाहत होती हैं कि उनका चेहरा कील-मुंहासे रहित साफ हो, लेकिन आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण के कारण अधिकतर लोगों को पिंपल की समस्या हो जाती हैं। जिसके कारण पूरा चेहरा खराब सा लगने लगता है। पिंपल से निजात पाने के लिए हम बाजार से कई तरह के प्रोडक्ट लाकर इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा कई लोग तो डॉक्टर की सलाह का भी सहारा लेते हैं। ऑयली स्किन वालों को सबसे ज्यादा पिंपल की समस्या होती हैं। अगर आप भी चेहरे पर होने वाली इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो घर में जरूर ट्राई करें ये घरेलू  नुस्खे़

पिंपल से निजात पाने के घरेलू उपाय

नींबू और शहद

एक बाउल में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इससे कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे पर अच्छी तरीके से लगाएं। कम से कम 15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। 

नीम

नीम

नीम की पत्ती
नीम की पत्तियां भी पिपंल से निजात दिलाने में काफी मदद कर सकती हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकाल लें। इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगा लें। कम से कम 1-2 घंटे लगे रहने के बाद साफ पानी से धो लें। 

बर्फ
बर्फ का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से पिंपल की समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए एक थोड़से मोटे कपड़ में बर्फ का टुकड़ा रखकर चेहरे में मले। इससे सूजन कम होने के साथ-साथ दाग भी खत्म हो जाएंगे।

गर्मियों में ठंडक का एहसास देंगे ये 5 फेस पैक, चुटकियों में निखर जाएगा चेहरा

एलोवेरा

एलोवेरा

एलोवेरा
एलोवेरा में ऐसे गुण पाएं जाते हैं जो चेहरे के निखार लाने के साथ-साथ पिंपल से भी निजात दिला सकता है। एलोवेरा की पत्तियों को तोड़कर उनका छिलका उतार लें और इसका पल्प  निकालकर चेहरे पर रगड़े। इसके बाद आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

टमाटर का जूस
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए टमाटर के रस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। 

ग्रीन टी ऑयली स्किन के लिए हैं सबसे बेस्ट, यूं इस्तेमाल करके पाएं गजब का निखार

Pimple Home Remedies: मुंहासों से घबराने की जरूरत नहीं, ये टिप्स देंगे चांद सा बेदाग चेहरा

Pimple Home Remedies: मुंहासों से घबराने की जरूरत नहीं, ये टिप्स देंगे चांद सा बेदाग चेहरा

हल्दी
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं चेहरे को स्किन संबंधी समस्याओं से बचाते हैं। पिंपल्स के लिए थोड़ी सी हल्दी को पानी या दूध में मिलाकर मुंहासों पर लगाएं और रातभर ऐसे ही रहने दें। सुबह उठकर साफ पानी से चेहरा धो लें।  कुछ दिन लगातार ऐसा करेक आप आसानी से पिंपल से निजात पा सकते हैं। 



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment