रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली पुलिस की मांग पर वर्दियों को सैनेटाइज करने वाली मशीन बनाई है। इसे 'जर्मीक्लीन' नाम दिया गया है। 'जर्मीक्लीन' 15 मिनट में 25 जोड़ी कपड़े सैनेटाइज कर सकती है। मशीन एक सैनेटाइज चैम्बर के रूप में तैयार की है जिसमें कपड़े रखने पर वह उसे कीटाणुमुक्त बनाती है।
शील्ड और हेलमेट भी हो सकेगा संक्रमणमुक्त
डीआरडीओ के एक अधिकारी के मुताबिक, सैनेटाइजिंग चैंबर मशीन'जर्मीक्लीन' को दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशनप में लगाया गया है। इस मशीन की मदद से वर्दी, डंडा, शील्ड और हेलमेट को संक्रमणमुक्त किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment