कोरोना काल में आस्था जगाने और जीवन को अनवरत चलायमान रखने के प्रयास में इंडिया टीवी कई धर्मों के महागुरुओं के साथ कर रहा है सर्वधर्म सम्मेलन। इस महाआयोजन का हिस्सा बनिए और सुनिए 20 महागुरुओं की संतवाणी। आज सुबह 10 बजे से दिन भर इंडिया टीवी पर कई महान संत औऱ गुरु कोरोना के इस संकटमयी काल में विश्व शांति की चर्चा करते हुए सहयोग का संदेश देंगे। इंडिया टीवी पऱ इस कार्यक्रम को सुबह दस बजे से देखा जा सकता है। महागुरुओं में श्री श्री रविशंकर, मुरारी बापू, स्वामी रामदेव और आचार्य लोकेश मुनि जैसे संत शामिल होंगे।
कोरोना काल और धर्म
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
20 प्रतिष्ठित धर्मगुरुओं को सुनिए इंडिया टीवी पर
कोरोना 'सर्वधर्म सम्मेलन' कल सुबह 10 बजे से @indiatvnews#DharmaSammelanOnIndiaTV pic.twitter.com/YmtdhJGjcI
इस महाआयोजन में संत और मुनिजन कोरोना से बचाव के लिए विश्व शांति का संदेश भी देंगे और जनता की आस्था कैसे धर्म में बनी रहे, इस पर भी चर्चा करेंगे। संतों में शामिल ज्ञानी गुरबचन सिंह, अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार कोरोना के संकट में हिम्मत बनाए रखने का रास्ता समझाएँगे, वहीं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन संत आचार्य लोकेश मुनि कोरोना से बचने के लिए विश्व शांति का संदेश साझा करेंगे।
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ,आर्ट ऑफ लिंविग के संस्थापक, बताएँगे कोरोना काल में मानव सेवा करने और खुश रहने का मार्ग.
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
मंगलवार , 9 जून को इंडिया टीवी पर कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में#DharmaSammelanOnIndiaTV @SriSri @ArtofLiving @indiatvnews pic.twitter.com/mtNUVe6q7E
सर्वधर्म सम्मेलन पर आज, इंडिया टीवी पर सुनिए दिनभर 20 प्रतिष्ठित धर्मगुरुओं को
जैन मुनि आचार्य पुलक सागरजी महाराज इंडिया टीवी पर आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस के इस संकट काल में अहिंसा और प्रेम का रास्ता सुझाएंगे। वहीं दूसरी तरफ सैय्यद मेराज अशरफ, अध्यक्ष, आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बताएंगे कि कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ एक साथ मिलकर जंग कैसे लड़ी जाए।
सैय्यद मेराज अशरफ, अध्यक्ष, आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बताएँगे कोरोना के ख़िलाफ़ जंग कैसे लड़ें मंगलवार , 9 जून को इंडिया टीवी पर कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में#DharmaSammelanOnIndiaTV @indiatvnews pic.twitter.com/sTqNgXstW0
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
पटना साहिब तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह साहिब कोरोना काल में सेवा का मार्ग बताएंगे औऱ वहीं नागा साधुओं के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर, कोरोना काल में धर्म का मार्ग बताएंगे। महाआयोजन में स्वामी चिदानंद सरस्वती परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष भी शामिल होंगे जो जनता को कोरोना के संकट काल में स्वस्थ और सुखी रहने का रास्ता समझाएंगे। पुरी पीठ के शंकराचार्य, मुखर वक्ता, कोरोना के संकट काल में धर्म का मार्ग बताएंगे।
स्वामी चिदानंद सरस्वती परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, कोरोना के संकट काल में स्वस्थ और सुखी रहने का रास्ता समझाएँगे मंगलवार , 9 जून को इंडिया टीवी पर
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में#DharmaSammelanOnIndiaTV @PujyaSwamiji @ParmarthNiketan @indiatvnews pic.twitter.com/xkgyppVEsp
इंडिया टीवी पर दिन भर चलने वाले इस धर्म सम्मेलन में तुलसी पीठ के संस्थापक रामभद्राचार्य जी महाराज कोरोना के संकट में जीवन को बिना किसी दिक्कत चलाने का तरीका बताएंगे तो वहीं अपने प्रवचनों से पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध बहन शिवानी कोरोना के संकट में शांति और संयम का रास्ता बताएंगी।
पटना साहिब तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह साहिब कोरोना काल में सेवा का मार्ग बताएँगे मंगलवार, 9 जून को इंडिया टीवी पर कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में#DharmaSammelanOnIndiaTV @indiatvnews pic.twitter.com/KaMmZG38Lk
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
पूरी दुनियाँ में योग को घर घर पहुँचाने वाले स्वामी रामदेव कोरोना काल में स्वस्थ और प्रसन्न रहने के तरीक़े बताएँगे.
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
मंगलवार, 9 जून को इंडिया टीवी पर कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में@yogrishiramdev #DharmaSammelanOnIndiaTV pic.twitter.com/0XRh5UR5n6
महाआयोजन में अपनी रामकथा से जन जीवन में धर्मरस घोलने वाले संत मोरारी बापू समझाएंगे कि कोरोना जैसे संकट के काल में भी रामचरित मानस और उसकी चौपाइयां कितनी कारगर हो सकती हैं। वहीं पूरी दुनिया में योग का परचम लहराने वाले स्वामी रामदेव भी महाआयोजन का हिस्सा बनेंगे और योग के जरिए कोरोना को खत्म करने के तरीके बताएंगे।
तुलसी पीठ के संस्थापक रामभद्राचार्य जी महाराज कोरोना के संकट में जीवन कैसे चलाएँ इसका मार्ग बताएँगे.
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
मंगलवार, 9 जून को इंडिया टीवी पर कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में#DharmaSammelanOnIndiaTV @JagadguruJi @indiatvnews pic.twitter.com/CmFRtqdxYi
अपने प्रवचनों से पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध बहन शिवानी कोरोना के संकट में शांति और संयम का रास्ता बताएँगी. मंगलवार , 9 जून को इंडिया टीवी पर कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में#DharmaSammelanOnIndiaTV @bkshivani @brahmakumarisHQ @BrahmaKumaris @indiatvnews pic.twitter.com/UTQkoNERTy
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2020
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment