जानें कोरोना के लक्षणों में से एक गंध से जुड़े खास तथ्यों के बारे में, गंध के बारे में कितना जानते हैं आप? - IVX Times

Latest

Sunday, June 7, 2020

जानें कोरोना के लक्षणों में से एक गंध से जुड़े खास तथ्यों के बारे में, गंध के बारे में कितना जानते हैं आप?

काेविड-19 के कहर से दुनिया परेशान है। इसके कई लक्षणों में से एक यह भी बताया गया है कि यदि आप गंध से किसी चीज को नहीं पहचान पा रहे हैं तो यह भी कोरोना का लक्षण हो सकता है। कहा जाता है कि महिलाओं की सूंघने की क्षमता पुरुषों के मुकाबले काफी तेज होती है। जानें गंध यानी स्मेल से जुड़े खास तथ्य।

  • 50 हजार किस्म की गंध को सूंघने में सक्षम होती है इंसान की नाक।
  • 14 आकार में होती हैं इंसान की नाक क्रैनियोफेशियल सर्जरी जर्नल के एक सर्वे के अनुसार।
  • 44 गुना अधिक होती है डॉग्स में इंसानों की अपेक्षा सूंघने की क्षमता। डॉग्स में गंध पहचानने वाली सेल्स 220 मिलियन होते हैं।
  • 57 से 85 वर्ष के लोग जो किसी गंध को 3 बार में भी नहीं पहचान सके, अगले 5 वर्ष में उनकी मृत्यु हो गई स्टडी के अनुसार।
  • 160 किमी/घंटा की गति से निकलते हैं छींक के दौरान छोटे-छोटे कण। ऐसा नाक में खुजली या बाहरी तत्व की वजह से एलर्जी होने के कारण छींक आने पर होता है।
  • 5% आबादी हमारी दुनिया में एनाॅस्मिक यानी गंध को पहचानने में अक्षम है। यानी वह गंध को नहीं पहचान सकती है।
  • 15 से 17 साल की उम्र तक महिलाओं में और पुरुषों की नाक 17 से 19 साल की उम्र तक बढ़ती है।
  • 80% उसकी महक पर आधारित होता है किसी भी चीज का स्वाद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Learn about the special facts related to smell, one of the symptoms of corona, how much do you know about smell?


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment