वैज्ञानिकों ने कृत्रिम लाल रक्त कोशिका विकसित की, दावा- यह इंसानी आरबीसी से ज्यादा बेहतर; ऑक्सीजन पहुंचाने और जहरीले तत्व पहचानने में सक्षम - IVX Times

Latest

Monday, June 8, 2020

वैज्ञानिकों ने कृत्रिम लाल रक्त कोशिका विकसित की, दावा- यह इंसानी आरबीसी से ज्यादा बेहतर; ऑक्सीजन पहुंचाने और जहरीले तत्व पहचानने में सक्षम

वैज्ञानिकों ने कृत्रिम लाल रक्त कोशिकाएं (आरबीसी) विकसित की है। उनका दावा है कि यह वास्तविक आरबीसी से बेहतर काम करती है। कृत्रिम आरबीसी शरीर में आक्सीजन में पहुंचाने के साथ दवाओं को ले जाने में समर्थ है। यह जहरीले तत्वों का भी पता लगाती है। वैज्ञानिक अब कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इसका प्रयोग करने की योजना बना रहे हैं। इसे न्यू मेक्सिको यूनिवर्सिटी और साउथ-चाइना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मिलकर तैयार किया है।

चूहों पर किया प्रयोग सफल रहा
शोधकर्ताओं ने कृत्रिम आरबीसी का प्रयोग चूहों पर किया है, जो सफल रहा है। उनका कहना है कि यह काफी बेहतर तरीके से काम कर रही है। इसका कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में सकारात्मक असर हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Red Blood Cell | Synthetic Artificial Red Blood Cell (RBC) Updates; Scientists Now Planning To Use It To Cure Diseases Like Cancer


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment