पाकिस्तान के कानून मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया - IVX Times

Latest

Monday, June 1, 2020

पाकिस्तान के कानून मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया

Pak's law minister Farogh Naseem resigns to represent govt in Supreme Court in case against judge Image Source : TWITTER

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग़ नसीम ने न्यायाधीश काजी फाइज़ ईसा के खिलाफ एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सरकार का बचाव करने के लिये मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया। कराची से ताल्लुक रखने वाले नसीम सरकार की ओर से अदालत में पेश होंगे। सरकार ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में ईसा के खिलाफ मामला दायर कर उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के मालिकाना हक वाली ऑफशोर कंपनियों में बारे में बात छिपाने के लिये बर्खास्त करने की अपील की थी। नसीम ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया। अब मैं मामले में सरकार का प्रतिनिधित्व करूंगा।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment