पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों ने चीन के आंकड़े को किया पार - IVX Times

Latest

Thursday, June 4, 2020

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों ने चीन के आंकड़े को किया पार

Pakistan surpasses China in coronavirus cases, infections surge to 85,246. Image Source : AP REPRESENTATIONAL

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों ने गुरुवार को चीन के आंकड़े को भी पार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,688 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,246 हो गए। अमेरिका की ‘जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी’ के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के 84,160 मामलों के साथ चीन विश्व में वायरस से प्रभावित देशों की सूची में 18वें नंबर पर है और पाकिस्तान 17वें नंबर पर है। बता दें कि यह खतरनाक वायरस चीन में ही पैदा हुआ था।

पिछले 24 घंटे में गई 82 लोगों की जान

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अभी तक पाकिस्तान में वायरस से 1,770 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 82 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछने 24 घंटे में 4,688 नए मामले भी सामने आए। अभी तक 30,128 लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 32,910 मामले सिंध प्रांत से, इसके बाद पंजाब में 31,104, खैबर पख्तुनख्वा में 11,373, बलूचिस्तान में 5,224, इस्लामाबाद से 3,544, गिलगित-बाल्टिस्तान से 824, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 285 मामले हैं।

पाकिस्तान में हुई 615,511 लोगों की जांच
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20,167 नमूनों की जांच भी की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक देश में 615,511 लोगों की जांच हो चुकी है। चीन के वुहान से पिछले साल फैलने शुरू हुए इस वायरस से दुनियाभर में अभी तक 6,511,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,86,000 से अधिक लोगों की जान गई है। इस वायरस ने पूरी दुनिया में आर्थिक संकट भी पैदा किया है, जिसके चलते चीन कई देशों के निशाने पर है।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment