वाशिंगटन: अमेरिकी नौसेना के पूर्व जवान माइकल व्हाइट को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'यह दिखाता है कि समझौता संभव है।' डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मैंने अभी पूर्व अमेरिकी बंधक माइकल व्हाइट के साथ फोन पर बात की, जो ईरान से रिहा होने के बाद ज्यूरिख में है। वह जल्द ही अमेरिकी विमान पर होंगे और घर लौट रहे हैं।"
एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए! जब से मैंने पदभार संभाला है, हम अब तक 40 से अधिक अमेरिकी बंधकों और बंदियों को घर ला चुके हैं। ईरान का धन्यवाद, यह दिखाता है कि समझौता संभव है!"
वहीं, कैदी की अदला-बदली के मामले पर ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "खुशी है कि डॉक्टर माजिद ताहेरी और व्हाइट जल्द ही अपने परिवारों के साथ होंगे। बुधवार को प्रोफेसर साइरस असगरी खुशी-खुशी अपने परिजन से मिले। सभी कैदियों के साथ ऐसा ही हो।"
इसके साथ ही ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट में यह भी जोड़ा कि दोनों देशों के बीच कैदियों की अदला-बदली में कोई समस्या नहीं है। हमें इस मुद्दे पर कोई नेगोशिएशन की जरूरत नहीं है।
बताते चले कि बुधवार को अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा गिरफ्तार किए गए ईरानी वैज्ञानिक साइरस असगरी को रिहा कर दिया गया है।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment