China Coronavirus: चीन में कोविड-19 के छह नये मामले, सभी संक्रमित विदेशों से लौटे - IVX Times

Latest

Sunday, June 7, 2020

China Coronavirus: चीन में कोविड-19 के छह नये मामले, सभी संक्रमित विदेशों से लौटे

China reports six new imported COVID-19 cases  Image Source : AP

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये सभी मरीज विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और इनमें दो मरीज ऐसे हैं जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि रविवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामलों में से तीन सिचुआन प्रांत और एक शंघाई का है।

आयोग ने कहा कि विदेशों से संक्रमण लेकर आए दो ऐसे मामले भी रविवार को सामने आए जिनमें लक्षण नहीं थे। इसने कहा कि विदेशों से संक्रमित होकर आए 44 लोगों समेत बिना लक्षण वाले 201 मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं। रविवार तक, देश में 83,040 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 65 मरीज ऐसे हैं जिनका अब भी इलाज चल रहा है हालांकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। आयोग ने बताया कि चीन में कुल मिलाकर 78,341 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 4,634 लोगों की बीमारी के चलते मौत हो गई।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment