ईरान समेत मध्य-पूर्व में Coronavirus का पलटवार, संक्रमितों की संख्या 1 लाख 73 हजार से अधिक - IVX Times

Latest

Tuesday, June 9, 2020

ईरान समेत मध्य-पूर्व में Coronavirus का पलटवार, संक्रमितों की संख्या 1 लाख 73 हजार से अधिक

Iran braces for new coronavirus wave after surge in infections Image Source : AP

काहिरा: मध्य-पूर्व क्षेत्र में ईरान कोविड-19 महामारी फिर उभर आई है, देश में महामारी का मामला फिर सामने आया है। यहां मामलों की संख्या 1 लाख 73 हजार से अधिक हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार यहां 2,043 नए लोगों के मामले सामने आए। ईरान ने सोमवार को कुल 1,73,832 कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी। महामारी ने अब तक 8,351 ईरानी अपना जीवन खो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ही 70 मौतें हुई हैं। इसके अलावा 1,36,360 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 2,619 लोग गंभीर हालत में हैं।

ईरान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से सार्वजनिक परिवहन वाहनों में फेस मास्क पहनने का आग्रह किया है क्योंकि देश ने व्यवसायों और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका के अनुसार तुर्की अब मध्य पूर्व में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, यहां 989 नए मामले आने के बाद कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,121 हो गई है।

इस बीच पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मौत का आंकड़ा 4,711 हो गया। यहां कुल 1,41,380 लोग ठीक हुए हैं। तुर्की एयरलाइंस ने सोमवार को घोषणा की कि वह दुनिया भर में स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं के लिए टिकटों पर 40 प्रतिशत की छूट देगा।

एयरलाइन ने कहा, "एयरलाइंस ने हेल्थकेयर श्रमिकों के लिए एक नया अभियान शुरू किया, जो कोविड -19 महामारी का मुकाबला करने के लिए निस्वार्थ रूप से काम कर रहे हैं।"

सऊदी अरब में भी महामारी में कमी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। यहां सोमवार को 3,369 नए मामले दर्ज किए, जिससे राज्य में कुल संख्या 1,05,283 हो गई है।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment