इराक में सामने आए Coronavirus के 1,146 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 15 हजार के पार - IVX Times

Latest

Wednesday, June 10, 2020

इराक में सामने आए Coronavirus के 1,146 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 15 हजार के पार

Iraq records 1146 new COVID-19 cases, tally touches 15414 Image Source : AP

बगदाद: इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के 1,146 नए मामलों की पुष्टि की है और इससे देश में अब मामलों की कुल संख्या 15,414 पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कहा गया कि कोरोना वायरस से और 34 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 426 हो गई है। जबकि अब तक यहां 6,214 मरीज ठीक हुए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में 7,835 टेस्ट किट्स का इस्तेमाल हुआ, जिसके बाद यह नए मामले सामने आए हैं। इराक में महामारी के फैलने के बाद से अब तक 3,30,526 टेस्ट किए गए हैं।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने एक बयान में कहा कि इराक अभी भी खतरे के दायरे में है और कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।

अल-बद्र ने कहा, "प्रतिबंधों के बावजूद बगदाद के करीबी क्षेत्र जैसे सदर सिटी और अल-हुर्रियह आदि में अभी भी शादियों और अंत्येष्टि के आयोजन हो रहे हैं।"

बता दें कि 6 जून को प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उच्च समिति ने 13 जून तक पूर्ण कर्फ्यू जारी रखने सहित कई उपाय लागू किए और फिर 14 जून को इसे आंशिक कर्फ्यू में परिवर्तित कर दिया।

चीन कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में इराक की मदद करता रहा है। बीते 7 मार्च से 26 अप्रैल तक सात चिकित्सा विशेषज्ञों की एक चीनी टीम इराक में रही और उसने बीमारी को रोकने में मदद की। इस दौरान उन्होंने बगदाद में एक पीसीआर लैब और एक एडवांस सीटी स्कैनर बनाने में भी मदद की।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment