पाकिस्तान में Coronavirus के 4896 नए केस, मरने वालों की संख्या 1838 हुई - IVX Times

Latest

Friday, June 5, 2020

पाकिस्तान में Coronavirus के 4896 नए केस, मरने वालों की संख्या 1838 हुई

पाकिस्तान में Coronavirus के 4896 नए केस, मरने वालों की संख्या 1838 हुई Image Source : PTI

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 4 हजार 896 नये मामले सामने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ कर 89 हजार 249 हो गयी है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 1838 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

पाकिस्तान में मई के आखिर में ईद के अवकाश के बाद यह लगातार यह तीसरा दिन है जब रिकार्ड संख्या में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आये हैं। ईद के मौके पर लॉकडाउन में छूट दी गयी थी। सबसे अधिक संक्रमित सिंध प्रांत में है जहां 33 536 लोग संक्रमित हैं।

इसके बाद पंजाब, खैबर पख्तुनख्वा, बलूचिस्तान, इस्लामाबाद, गिलगित बाल्तिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का नंबर आता है जहां कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 33144, 11890, 5582, 3946, 852 तथा 299 मामले हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अबतक 6038323 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान में पहली बार सामने आये वायरस कें संक्रमण के कारण पूरे विश्व में तीन लाख 91 हजार 249 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि साठ लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment