Coronavirus Worldwide Update: वैश्विक आंकड़ा 70 लाख के पार, 4 लाख से अधिक मौतें - IVX Times

Latest

Monday, June 8, 2020

Coronavirus Worldwide Update: वैश्विक आंकड़ा 70 लाख के पार, 4 लाख से अधिक मौतें

Coronavirus COVID-19 worldwide Latest update news Image Source : AP

वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 70 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 70 लाख 06 हजार 436 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 4 लाख 02 हजार 699 रही।"

सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है। कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट देने वाली वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, आज सोमवार (8 जून) सुबह 8 बजे तक दुनिया भर में 71,03,184 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि पूरी दुनिया में 406,353 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया में 3,466,691 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 112,469 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 2,007,449 मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड-19 संक्रमण के 691,962 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 476,658 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं 288,630 केस के साथ स्पेन चौथे नंबर पर है। 

वहीं, 286,194 मामलों के साथ ब्रिटेन, 258,090 मामलों के साथ भारत, 234,998 मामलों के साथ इटली, 196,515 मामलों के साथ पेरू, 153,977 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 85 हजार 750 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 71 हजार 789 मामलों के साथ ईरान, 1 लाख 70 हजार 132 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 34 हजार 150 मामलों के साथ चिली और 1 लाख 17 हजार 103 मामलों के साथ मेक्सिको महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो अमेरिका के बाद कुल 40 हजार 625 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है।

महामारी के चलते हुई 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 36 हजार 455 मौतों के साथ ब्राजील, 33 हजार 899 मौतों के साथ इटली, 29 हजार 158 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 136 मौतों के साथ स्पेन और 13 हजार 699 मौतों के साथ मेक्सिको शामिल हैं।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment