वाशिंगटन: जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनो वायरस के मामलों की कुल संख्या 1.51 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु की संख्या 621,800 से अधिक हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 15,166,401 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 621,890 तक पहुंच गई है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक 3,967,917 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं संक्रमण से 143,147 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील 2,227,514 संक्रमण के मामलों और उससे हुई 82,771 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (123,8635) स्थान पर है और उसके बाद रूस (787,890), दक्षिण अफ्रीका (394,948), पेरू (366,550), मेक्सिको (362,274), चिली (334,683), ब्रिटेन (297,952), ईरान ( 281,413), स्पेन (267,551), पाकिस्तान (267,428), सऊदी अरब (258,156), इटली (245,032), तुर्की (222,402), फ्रांस (215,605), बांग्लादेश (213,254), कोलंबिया (211,038), जर्मनी (204,276), अर्जेंटीना (141,900), कनाडा (113,790) और कतर (107,871) हैं ।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,586), मेक्सिको (41,190), इटली (35,082), फ्रांस (30,175), भारत (29,861), स्पेन (28,426), ईरान (14,853), पेरू (13,767) और रूस (12,726) हैं।
इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं और साथ में वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 45750 नए मामले आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 1129 लोगों की जान गई है। एक दिन में इतनी ज्यादा मौतें सामने आने से वह भ्रम टूट गया है कि भारत में इस वायरस की वजह से कम लोगों की मौत हो रही है। अबतक कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 29861 लोगों की जान जा चुकी है और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment