Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें - IVX Times

Latest

Tuesday, July 21, 2020

Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें Image Source : INDIA TV

श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस बार ये  त्योहार 23 जुलाई को पड़ रहा है। हरियाली तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद खास होताी है। भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित इस त्योहार को घर की महिलाएं बड़ी ही धूमधाम से मनाती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है।  हरियाली तीज के दिन हरे रंग का खास महत्व होता है। इसीलिए महिलाएं तीज के दिन हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं। इसके साथ ही हाथों में मेहंदी लगाती है। इसके साथ-साथ झुला झूला छूलती है। 

आपको बता दें कि सावन तीज के बाद से ही बड़े व्रत त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। जिसमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, नवरात्र, दशहरा, दीवाली आदि शामिल है। हरियाली तीज के खास मौके पर अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें शुभकामनाएं संदेश।

Hariyali Teej 2020:  हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार

खिले हैं फूल, है बारिश की फुहार
कहते हैं दिल से मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
तीज की शुभ कामनाएं!

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज पर महिलाओं का मेहंदी लगाना होता है शुभ, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड जाते है टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से ।
इस तीज के पावन मौके पर
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
इसलिए मुबारक हो यह समय हर्षोल्हास का।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं 

Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज के व्रत में गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां, एक चूक भी पड़ सकती है भारी

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

मेरा मन झूम-झूम नाचे

गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

 हरियाली तीज के पावन अवसर पर अपनी सखियों को भेजें ऐसे प्यार भरे मैसेज और तस्वीरें

सावन लाया है
तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment