Recipe: घर पर यूं बनाएं टेस्टी अचारी दही भिंडी, खाते ही मन हो जाएगा खुश - IVX Times

Latest

Friday, July 24, 2020

Recipe: घर पर यूं बनाएं टेस्टी अचारी दही भिंडी, खाते ही मन हो जाएगा खुश

Recipe: घर पर यूं बनाएं टेस्टी अचारी दही भिंडी,  खाते ही हो जाएगा मन खुश Image Source : ISNTAGRAM/BINJALSVEGKITCHEN

अचारी दही भिंडी पंजाब की सबसे फेमस डिश में से एक मानी जाती है। इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। इसे आप अचार के मसाले का इस्तेमाल कर बना सकते हैं।  जानिए अचारी दही भिंडी बनाने की सिंपल विधि। 

अचारी दही भिंडी बनाने के लिए सामग्री

  • आधा किलो भिंडी
  • आधा कप ताजा सफेद (घर का बना हुआ) 
  • सरसों का तेल
  • स्वादानुसार नमक
  • आधा चम्मच जीरा
  • आधा चम्मच राई
  • एक चम्मच सौंफ 
  • 1 चम्मच मेथी
  • आधा छोटा चम्मच कलौंजी
  • चुटकी भर हींग
  • 2 चम्मच अदरक का पेस्ट 
  • एक बारीक कटा हुआ प्याज
  • 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • दो चम्मच धनिया पाउडर

लेमन टी इम्यूनिटी बूस्ट करने में है मददगार, जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका

ऐसे बनाएं अचारी दही भिंडी

भिंडी को अच्छी चरह से धो कर लंबे स्लाइस में काट लें।  अब एक पैन या कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। इसके बाद इसमें भिंडी, नमक डालकर धीमी आंच पर 5-6 मिनट पकाएं। इसके बाद इन्हें निकाल लें।  अब फिर से कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें। फिर इसमें जीरा, राई,कलौंजी बीज, सौंफ के बीज, मेथी के बीज डालकर कुछ सेकंड के लिए भूनें। इसके बाद इसमें हींग, अदरक का पेस्ट, प्याज डालकर हल्का सुनहरा भूरा होने तक भूनें। इसके बाद इसमें कटे हुए टमाटर डालकर फ्राई करे। इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं और इसे तब तक भूनें जब तक कि मिश्रण से तेल न निकलने लगे। इसके बाद इसमें फेंटा हुआ दही डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।  इसे लगातार 3-4 मिनट तक फ्राई करें। अब इसमें भिंडी डालकर मिलाएं। इसके बाद नमक डालकर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं। आपकी अचारी दही भिंडी बनकर तैयार है। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Recipe: नाश्ते में बनाएं टेस्टी और हेल्दी बेसन का चीला, जानें बनाने का सिंपल तरीका

Recipe: प्लेन इडली नहीं अब घर पर बनाइए ये स्टफ्ड इडली बॉम्ब, टेस्ट होगा ऐसा बनाएंगे बार-बार

Recipe: रोजाना खा-खाकर बोर हो गए हैं वही दाल तो आज बनाइए ढाबा स्टाइल दाल तड़का, ये है बनाने का आसान तरीका



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment