क्या पुड्‌डुचेरी के भारतीय छात्र ने काली मिर्च और शहद से कोविड-19 का इलाज खोजा ? पुराना फेक मैसेज फिर हो रहा वायरल - IVX Times

Latest

Sunday, September 13, 2020

क्या पुड्‌डुचेरी के भारतीय छात्र ने काली मिर्च और शहद से कोविड-19 का इलाज खोजा ? पुराना फेक मैसेज फिर हो रहा वायरल

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्र ने कोविड-19 का घरेलू उपचार खोज लिया। जिसे WHO ने पहली बार में ही स्वीकृति प्रदान कर दी है।

और सच क्या है ?

कोरोना के घरेलू उपचार से जुड़ा यह मैसेज लोकसभा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के नाम पर शेयर किया जा रहा है। अलग-अलग की वर्ड सर्च करे पर भी हमें सत्यपाल सिंह का ऐसा कोई बयान नहीं मिला।

  • पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी काली मिर्च से कोविड-19 का इलाज होने वाले दावे को फेक बता चुका है।
  • केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक पर 11 अगस्त को ही इस दावे को फेक बताया जा चुका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Did an Indian student from Puducherry find a cure for Kovid-19 with pepper and honey? Old fake message is going viral again


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment