Anant Mahadevan Exclusive: लॉकडाउन में कुछ इस तरह बनाई फिल्म 'द नॉकर' - IVX Times

Latest

Monday, September 14, 2020

Anant Mahadevan Exclusive: लॉकडाउन में कुछ इस तरह बनाई फिल्म 'द नॉकर'

लॉकडाउन में जहां एक ओर हर किसी का काम ठप पड़ा था, वहीं हमारे इंडस्ट्री के कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने लॉकडाउन पीरियड को अच्छे से यूटीलाइज किया है। जी हां, आज हम आपको मिलवाएंगे ऐक्टर डायरेक्टर अनंत महादेवन से, जिन्होंने लॉकडाउन में बनाई है शॉर्ट फिल्म द नॉकर। अनंत महादेवन ने कहा, लॉकडाउन में अकेले बनाई शॉर्ट फिल्म 'द नॉकर'। उन्होंने कहा, खुद ही किया लेखन, निर्देशन, प्रॉडक्शन, कैमरा, एडिटिंग और ऐक्टिंग का काम। इन सबके अलावा अनंत महादेवन ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी खुलकर अपनी राय रखी। अनंत महादेवन ने कहा, बॉलिवुड में सब मतलबी लोग हैं, कोई दोस्ती-यारी की यहां बात नहीं है। अगर बॉलिवुड में काम नहीं है तो कोई भी आपको पूछेगा नहीं। उन्होंने ये भी कहा, फिल्म इंडस्ट्री में रिलेशनशिप सिर्फ काम के दौरान ही होता है। आइए देखते हैं हमारे रिपोर्टर संजय मिश्रा के साथ हुई ये बातचीत।




fromSource

No comments:

Post a Comment