बीजिंग: दुनिया को कोरोना वायरस महामारी देने वाले चीन के लिए मुसीबत का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। अब चीन में नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है। इस मुसीबत का नाम है, बाढ़। चीन में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इतना ही नहीं, खबरें हैं कि चीन के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। वहां की करीब डेढ़ सौ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
चीन के एक मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, अधिकारियों ने घोषणा की है कि चीन ने बाढ़ के मौसम में प्रवेश कर लिया है। यहां 148 नदियां अपने चेतावनी स्तर (खतरे का निशान) से ऊपर बह रही हैं और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ भी आ रही है।" ग्लोबल टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से गुरुवार की सुबह यह जानकारी दी है।
Authorities announced Thu that China has entered #flood season, with 148 rivers passing its warning level and floods occurring in some areas. pic.twitter.com/avRNV8TKMu
— Global Times (@globaltimesnews) June 11, 2020
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment