भारत, पाकिस्तान और अमेरिका से संक्रमित लोगों के आने से कोरोना का खतरा बढ़ा: चीन - IVX Times

Latest

Wednesday, June 10, 2020

भारत, पाकिस्तान और अमेरिका से संक्रमित लोगों के आने से कोरोना का खतरा बढ़ा: चीन

जिस चीन से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला, वही अब दूसरे मुल्कों से आने वाले लोगों की वजह से अपने यहां वायरस की दूसरी वेव फैलने की आशंका जता रहा है। Image Source : AP REPRESENTATIONAL

बीजिंग: जिस चीन से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला, वही अब दूसरे मुल्कों से आने वाले लोगों की वजह से अपने यहां वायरस की दूसरी वेव फैलने की आशंका जता रहा है। चीन ने कहा है कि उसके यहां भारत, अमेरिका और पाकिस्तान जैसे देशों से कोरोना वायरस से संक्रमित लोग आ रहे हैं, और ऐसा तब हो रहा है जब एक्सपर्ट्स ने देश में संक्रमण की दूसरी वेव फैलने की चेतावनी जारी की है। बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर में हुई थी।

‘इन देशों से आए 11 संक्रमित लोग’

चीन ने कहा है कि गुरुवार को देश में कुल 11 संक्रमित लोग बाहर से आए थे। देश के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित ये 11 लोग अमेरिका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ईरान से आए थे। ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि दूसरे देशों से संक्रमित लोगों का आगमन एक ऐसे वक्त में हो रहा है जब एक्सपर्ट्स ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से चीन में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव आ सकती है।


क्या कहा था चीन के एक्सपर्ट्स ने
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस को लेकर चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक रिसर्च के जरिए चेतावनी जारी की थी। चेतावनी में कहा गया था कि चीन को इस महामारी की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। सेंटर के निदेशक जीयू फू ने कहा था कि चीन के लोग कोरोना वायरस को लेकर अब भी खतरे में हैं क्योंकि चीन समेत पूरी दुनिया में मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

सर्दियों में फिर टूटेगा चीन पर कहर?
रिसर्च में कहा गया है कि जल्द ही देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर शुरू हो सकती है। एक्सपर्ट्स ने चीन की सरकार से कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को बंद नहीं करने का आग्रह किया गया है। चीन के प्रसिद्ध श्वसन विशेषज्ञ वांग चेन ने भी मंगलवार को एक सेमिनार में कहा कि यह वायरस गायब होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में महामारी की गति कम हुई है लेकिन सर्दियों में यह फिर से तेजी से बढ़ेगी।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment