एक्सपर्टकहते हैं किजब भीतनाव महसूस करें तो बस जैसा मन चाहे वैसाडांस कीजिए और यहीकहना है चीन के डांसिंग किसान दम्पति 45 साल की पेंग शियोयिंग और 49 के फेन डेडुओका जो डांस करके दूसरों कीजिंदगी में जिंदादिली भर रहे हैं।
चीन के झेजियांग प्रांत में रहने वालेये पति-पत्नीकोरोना महामारी के दौर में लोगों के चेहरे परमुस्कान ला रहे हैं। इनका ये एक्सरसाइज जैसा डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।ये टिकटॉक स्टार बन चुके हैं औरइनके करीब 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर बन चुकेहैं।
फेन कहते हैं कि 18 साल पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ, फिरजूतों काबिजनेस चल नहीं पाया और मैं डिप्रेशन में चला गया। डांस के कारण ही मैं उन सब मुश्किलों से उबर पाया, यह मेरे लिए एक थैरेपी जैसा है। अब मैं चाहता हूं ऐसा और किसी के साथ न हो। इसलिए महामारी के इस दौर में भी लोगों को हंसानेऔर उनका डिप्रेशन दूर करने के लिए रोज डांस करता हूं।
No comments:
Post a Comment