अफ्रीका डब्ल्यूएचओ ने अफ्रीका में महामारी में ‘तेजी आने’ की चेतावनी दी - IVX Times

Latest

Thursday, June 11, 2020

अफ्रीका डब्ल्यूएचओ ने अफ्रीका में महामारी में ‘तेजी आने’ की चेतावनी दी

Covid-19 pandemic accelerating in Africa: WHO Image Source : AP

जोहानिसबर्ग: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्यूएचओ) का कहना है कि अफ्रीका में महामारी में ‘‘तेजी आ रही है’’। संगठन ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि महाद्वीप में कोरोना वायरस के एक लाख मामले पहुंचने में 98 दिन लग गए जबकि इनकी संख्या दो लाख पहुंचने में सिर्फ 18 दिन लगे। डब्ल्यूएचओ अफ्रीका के प्रमुख माशिदिसो मोइती ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफ्रीका के 54 देशों में से आधे से अधिक में सामुदायिक संचरण शुरू हो गया है और ‘‘यह गंभीर लक्षण हैं।’’ 

महाद्वीप में यह वायरस मुख्यत: यूरोप से आया और यह शहरी इलाकों और व्यावसायिक केंद्रों से और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। मोइती ने कहा, ‘‘मुझे आशंका है कि जब तक प्रभावी टीका नहीं मिल जाता है, हमें संभवत: इसके साथ जीना पड़ेगा।’’ अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख नौ हजार से अधिक मामले हैं।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment