कोरोना वायरस महामारी देशभर में फैल चुकी है। इस महामारी से बचने के लिए खुद को बचाने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना बेहद जरुरी होता है। शेख अबु बकर इंडिया टीवी के सर्वधर्म सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों से जनता को फायदा हुआ है।
शेख अबु बकर अहमद ने कहा-कोरोना कहर की वजह से सफाई का ध्यान रखना जरूरी है इसलिए मस्जिद की सफाई और सैनिटाइजेशन जरूरी है। मस्जिद में मास्क पहनकर ही जाएं। सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन से जनता को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने आगे कहा- लोगों को इस वायरस से बचने के लिए पब्लिक प्लेस में नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके समय-समय पर हाथ धोकर हम इससे खुद को बचा सकते हैं।
आपको बता दें कि इंडिया टीवी पर सर्वधर्म सम्मेलन हो रहा है, जिसमें देश के प्रतिष्ठित 20 महागुरु शामिल हो रहे हैं। ये महागुरु कोरोना काल में धैर्य और संयम रखने के साथ साथ जनता को कोरोना से लड़ने के लिए शक्ति लेने का मार्ग भी बताएंगे और कोरोना काल में कैसे स्वस्थ औऱ सुरक्षित रहा जाए, ये भी बताएंगे।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment