पाक में परिवार ने झूठी शान की खातिर जोड़े की हत्या की, तीन गिरफ्तार - IVX Times

Latest

Wednesday, July 22, 2020

पाक में परिवार ने झूठी शान की खातिर जोड़े की हत्या की, तीन गिरफ्तार

Family kills couple for 'honour' in northwest Pakistan; 3 arrested Image Source : PTI

पेशावर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर एक जोड़े की उसके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मानसेहरा जिले के जरीद गांव में हुई। पुलिस ने हत्या में कथित रूप से शामिल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और शेष दो की तलाश जारी है। 

जरीद थाना के एसएचओ नजीद खान ने पीटीआई को बताया, "यह झूठी शान की खातिर हत्या का मामला है। लड़का और लड़की चचेरे भाई-बहन थे। लड़के के माता-पिता और लड़की के मामा ने उनके परिवारों की रजामंदी के खिलाफ जाकर शादी करने की इच्छा के लिये जोड़े की हत्या कर दी।" ह्यूमन राइट्स वॉच की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में हर साल झूठी शान की खातिर अनुमानत: 1,000 हत्याएं होती हैं। 



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment