न्यूयॉर्क में कोविड-19 से रोजाना सबसे ज्यादा मौत का सिलसिला जारी, चीन ने 1000 वेंटिलेटर दान किए - IVX Times

Latest

Sunday, April 5, 2020

न्यूयॉर्क में कोविड-19 से रोजाना सबसे ज्यादा मौत का सिलसिला जारी, चीन ने 1000 वेंटिलेटर दान किए

न्यूयॉर्क में कोविड-19 से रोजाना सबसे ज्यादा मौत का सिलसिला जारी, चीन ने 1000 वेंटिलेटर दान किए

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क राज्य में पिछले 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो गई है और यहां कोविड-19 से रोजाना सबसे ज्यादा मौत होने का सिलसिला जारी है। वहीं गवर्नर एंड्र्यू क्योमो ने चेतावनी दी है कि करीब सात दिनों में राज्य में प्रकोप चरम पर पहुंच सकता है। राज्य में पहली बार दो से तीन अप्रैल के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा 562 मौत हुई थी यानि हर ढाई मिनट में संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई। चार अप्रैल के बाद 24 घंटे में मृतकों की संख्या 630 हो गई जिसके बाद शुक्रवार की सुबह का 2,935 का आंकड़ा बढ़कर 3,565 पर पहुंच गया। 

अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 3,12,146 है जिसमें से 1,13,704 मामले अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हैं। अमेरिका में दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य, न्यू जर्सी में कोविड-19 के 30,000 मामले हैं। न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना वायरस के 63,306 मामले हैं जो पूर्व के 24 घंटों में 57,169 थे। साथ ही यहां 2,624 लोगों की मौत हो चुकी है। 

क्योमो ने कहा कि राज्य में जब रोजाना होने वाली मौतों की तादाद सबसे ज्यादा हो जाएगी, वह वक्त अब भी चार से आठ दिन दूर है। उन्होंने कहा, “हम लगातार आंकड़ें शिखर पर पहुंचने की बात कर रहे हैं। मैं इसे चोटी की लड़ाई कहता हूं। उस वक्त दुश्मन सबसे ज्यादा हावी होगा।” 

क्योमो ने कहा, “लेकिन अनुमान के मुताबिक हम सात दिन की रेंज यानि, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें या आठवें दिन की रेंज में है। कोई आपको सही-सही दिन नहीं बता सकता जिससे योजना बनाने में निराशा हाथ लगती है।” क्योमो ने राज्य और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर पर गुस्सा जाहिर किया है।

क्यूमो ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में अभी भी वेंटिलेटर की कमी हो रही है। चीनी सरकार और न्यूयॉर्क में चीनी जनरल कांसुलेट की मदद में अलीबाबा पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन और जो त्सई फाउंडेशन आदि ने न्यूयॉर्क राज्य को 1000 वेंटिलेटर दान किए। क्यूमो ने चीन को और न्यूयॉर्क में चीनी महावाणिज्य दूतावास का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये महामारी से लड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। क्यूमो ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में महामारी की गंभीरता अभी भी बढ़ रही है और अगले 5 से 8 दिनों में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment