कोरोना वायरस अमेरिका में मौत का दूसरा नाम बन रहा है। दुनिया की इस महाशक्ति में आज फिर करीब 2000 लोगों की जान गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार यह लगातार दूसरा दिन है जब अमेरिका में 2000 के लगभग लोगों की जान गई है। यहां पर कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 14,779 पर पहुंच गया है। वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के कहर की बात करें तो अब तक 1,517,614 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में 83,976 नए मरीज सामने आए हैं।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार बुधवार को अमेरिका में 1,931 लोगों की जान चली गई। वहीं मंगलवार को भी करीब इतने ही लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। अमेरिका में अब तक 434,581 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 396,974 मामले एक्टिव केसेज़ के हैं। देश में अब तक 14,779 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 9,279 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। देश का न्यूर्यार्क शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां अब तक 151,171 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 6,268 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
United States reports nearly 2,000 #Coronavirus deaths for the second day in a row: AFP news agency quoting Johns Hopkins
— ANI (@ANI) April 9, 2020
दुनियाभर में 88 हजार से ज्यादा मौतें
वैश्विक आंकड़ों पर गौर करें तो दुनिया भर में अब तक 1,517,614 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 1,098,965 एक्टिव केसेज़ हैं। वहीं 88,446 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया भ्ज्ञर में सबसे ज्यादा मौतें इटली में सामने आई हैं। यहां अब तक 17,669 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्पेन तेजी से इसे पीछे छोड़ने के लिए आगे बढ़ रहा है। यहां अब तक 14,792 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में ही यहां 600 से ज्यादा मौतें हुई हैं।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment