7 अप्रैल को बुध कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, मेष सहित इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव - IVX Times

Latest

Monday, April 6, 2020

7 अप्रैल को बुध कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, मेष सहित इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

बुध का मीन में गोचर

7 अप्रैल की दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर बुध कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 24 अप्रैल की देर रात 2 बजकर 35 मिनट तक यही पर गोचर करते रहेंगे | अतः 24 अप्रैल, यानी जब तक कि बुध मीन राशि में गोचर करेंगे, तब तक बुध के मीन राशि में गोचर से मीन राशि के साथ ही बाकी ग्यारह राशियों के जातकों पर क्या असर होगा, बुध उनके किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानें इन सब के बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से।

 
मेष राशि 
बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से समाज में आपका मान-सम्मान बना रहेगा। आपको अपनी मेहनत से धन लाभ होगा। परिवार में सबके साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। खासकर कि बहन, बुआ और मौसी के साथ आपके रिश्ते ठीक रहेंगे। इसके अलावा आपको अपने जीवनसाथी से भरपूर सुख और सहयोग मिलेगा। अगर आप इस दौरान अपने खर्चों पर कंट्रोल रखेंगे, तो आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक बनी रहेगी। अतः 24 अप्रैल तक अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक बनाये रखने के लिए और जीवनसाथी का सुख पाने के लिए मंदिर में मिट्टी का घड़ा दान करें। लेकिन कोरोना के चलते बाहर निकलना उचित नहीं है | इसलिए घड़ा दान करने का संकल्प लें और जब परिस्थितियां पूरी तरह ठीक हो जाये तब किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर घड़ा दान करे दें | इससे आपकी आर्थिक स्थिति तो ठीक रहेगी ही, साथ ही आपको शैय्या सुख का लाभ भी मिलेगा।

हनुमान जयंती 2020: शनि के प्रकोप से इस तरह बचे थे वीर बजरंगी, जानिए कथा

वृष राशि 
बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी इच्छाएं पूरी होती नजर आयेंगी। आपके इनकम सोर्स बेहतर बने रहेंगे। आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। आपकी संतान पढ़ाई-लिखाई के मामले में आगे रहेगी। 24 अप्रैल तक आप अपने हर कार्य में निपुण होंगे। हालांकि इस बीच आप थोड़े शर्मीले स्वभाव के भी रहेंगे। अतः 24 अप्रैल तक बुध की शुभ स्थिति का लाभ उठाने के लिए मां दुर्गा की उपासना करें। इससे आपकी इच्छाएं निश्चित तौर पर पूरी होगी। 

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे मे


बुध का मीन में गोचर

बुध का मीन में गोचर

मिथुन राशि 
बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आप मन लगाकर अपना काम पूरा करेंगे। आपके चेहरे पर हमेशा एक खुशी बनी रहेगी। करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको कई मौके मिल सकते हैं। बस, उन मौकों से फायदा उठाना आपके हाथ में है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी। साथ ही आपके टैलेंट में बढ़ोतरी होगी। आपके व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। अतः 24 अप्रैल तक बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए आपको सिद्धकुंजिका स्रोत का पाठ करना चाहिए। इससे काम में आपका मन लगा रहेगा और करियर में लाभ मिलेगा। 

 कर्क राशि 
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको भाग्य का उतना साथ नहीं मिल पायेगा, जितना आप सोच रहे हैं। इसलिए आपको आगे बढ़ने के लिए लगातार मेहनत करने की जरूरत है। संतान के मामले में किसी प्रकार की परेशानी सामने आ सकती है। आपको इस दौरान किसी से किये गये वायदों को पूरा जरूर करना चाहिए। साथ ही 24 अप्रैल तक बुध के शुभ फल पाने के लिए और अशुभ स्थितियों से बचने के लिए आपको हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए। इससे आप बुध के अशुभ फलों से बचे रहेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे मे


बुध का मीन में गोचर

बुध का मीन में गोचर

 सिंह राशि 
बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने काम पूरे करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही अपनी माता और अपनी संतान की सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए। इस दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। साथ ही पैसों के मामले में भी स्थिति कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहेगी। अतः 24 अप्रैल तक अपनी स्थिति और सेहत को बेहतर बनाने के लिए छोटे-से मिट्टी के बर्तन में थोड़ा-सा शहद भरकर, उसे ढक्कर घर में ही कहीं एकांत जगह पर रख दें, बाद में कोरोना की परिस्थितियाँ ठीक होने पर उसे विराने में दबा दें। इससे आपके साथ ही आपकी माता और संतान की सेहत भी ठीक रहेगी।  

 कन्या राशि 
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी कलम की ताकत बड़े से बड़े शत्रु को भी परास्त करने का काम करेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में भी सब कुछ आपके पक्ष में रहेगा। अतः 24 अप्रैल तक इन सब चीज़ों का लाभ बनाये रखने के लिए आपको सवा किलों भिगोये हुए हरे मूंग का दान करने का संकल्प लें और कोरोना की स्थिति जब पूरी तरह ठीक हो जाये तो मन्दिर में दान कर दें। इससे आपको हर चीज़ का लाभ मिलेगा।   

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे मे


बुध का मीन में गोचर

बुध का मीन में गोचर

तुला राशि 
बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको 24 अप्रैल तक किसी चीज़ के प्रति अधिक लालच हो सकता है। आपको इससे बचना चाहिए। साथ ही माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। बुजुर्गों को भी इस दौरान थोड़ी परेशानी हो सकती है। अतः 24 अप्रैल तक अशुभ स्थिति से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए घर की किसी महिला को हाथ में चांदी का छल्ला पहनना चाहिए। ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।  

वृश्चिक राशि
बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आप हमेशा प्रसन्न दिखायी देंगे। आपके मुंह से निकली हुई बातें दूसरों के लिए बहुत ही प्रभावशाली रहेंगी। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। आपके परिवार में वृद्धि होगी। आपको धन लाभ होगा। अगर आपने घर में गाय पाल रखी है, तो बुध का ये गोचर आपके साथ ही आपकी संतान और जीवनसाथी के लिए भी काफी अच्छा रहेगा। आपको इस दौरान किसी पैतृक सम्पत्ति से लाभ मिल सकता है। अतः 24 अप्रैल तक बुध की शुभ स्थिति को बनाये रखने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं या पक्षियों के लिए छत पर दाना रखे | इससे आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा होगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे मे


बुध का मीन में गोचर

बुध का मीन में गोचर

धनु राशि 
बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवन में माता-पिता का सुख बना रहेगा। धन के साथ ही आपकी आयु में भी वृद्धि होगी। साथ ही सरकारी कार्यों में आपको लाभ मिलेगा। आपकी उन्नति होगी। आप इस दौरान बहुत धैर्यवान रहेंगे। अतः 24 अप्रैल तक बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं। इससे आपके जीवन में सुख बना रहेगा। 

 मकर राशि 
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके परिवार में किसी प्रकार की परेशानी सामने आ सकती है। संतान सुख पाने में कुछ समय लग सकता है। भाई-बहनों से आपको मनचाहा सहयोग नहीं मिल पायेगा। साथ ही आप अपनी बातों को दूसरों के सामने खुलकर नहीं रख पायेंगे। अतः बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए रात को हरे मूंग भिगोकर अगले दिन सुबह जानवरों को खिला दें। कोरोना के वजह से जिनके लिए ये उपाय करना संभव नहीं वो मूंग को घर में ही कही एकांत स्थान पर रख दें | इससे आपकी स्थिति बेहतर होगी। 

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे मे


बुध का मीन में गोचर

बुध का मीन में गोचर

कुंभ राशि 
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी रहेगी। आपको धन लाभ होगा। आपका बिजनेस अच्छा चलेगा। आप खुद में मस्त रहेंगे। आप अपनी बोली से अपने सारे कामों को बनाने में सफल रहेंगे। साथ ही आपकी कलम आपकी ताकत बनी रहेगी। आपको हर जगह सम्मान मिलेगा। अतः 24 अप्रैल तक बुध की शुभ स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए आपको चांदी की कोई चीज़ धारण करनी चाहिए। इससे आपको धन लाभ होता रहेगा।   

 मीन राशि 
बुध आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। आपको हर तरह का सुख मिलेगा। आपका करियर अच्छा रहेगा। साथ ही आपकी संतान के लिए भी समय अच्छा है। लेकिन 24 अप्रैल तक आपको अधिक पैसा खर्च करने से बचना चाहिए। साथ ही शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ स्थिति से बचने के लिए 24 अप्रैल तक आपको हरे रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करना चाहिए। इससे आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment