आज चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और मंगलवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पूर्णिमा तिथि शुरू हो जायेगी। आज शाम 6 बजकर 35 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। नक्षत्रों की श्रेणी में उत्तराफाल्गुनी बारहवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं। लिहाजा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान सूर्यदेव की उपासना करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
आज दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 4 मिनट तक भद्रा रहेगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार भद्रा अलग-अलग बारह चन्द्र राशियों के अनुसार तीनों लोक- स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल में घूमती रहती है। आज दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर बुध कुम्भ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 24 अप्रैल की देर रात 2 बजकर 35 मिनट तक यही पर गोचर करते रहेंगे। अतः 24 अप्रैल, यानी जब तक कि बुध मीन राशि में गोचर करेंगे। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप अपने घर के काम में ही वयस्त रहेंगे। परिवार वालों के साथ समय बितेगा। अगर आप राजनीति से जुड़े है तो अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये लोगों से फ़ोन बात करते रहना चाहिए। आपकी किसी दोस्त से फोन पर लम्बी बात होगी। आप किसी काम के लिये नई योजना बनायेंगे। आपको दूसरों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। संतान की ओर से आपको सुख मिलेगा| आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगायें, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा।
वृष राशि
आज आपका कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा। माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा। आज परिवार के साथ समय बितायेंगे। आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आपका पढ़ाई के प्रति रूझान बनी रहेगा। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। आपको स्वास्थ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को लाभ होगा। हनुमान चालिसा का पाठ करें, स्वास्थ अच्छा रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
मिथुन राशि
आज आपके काम बनते-बनते रूक जायेंगे। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए। इससे आपको लाभ होगा। उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए। रिश्तों में संतुलन बनाकर चलने की जरूरत है। आपको नकारात्मक विचारों से भी दूरी बनाये रखनी चाहिए। जीवनसाथी आपके व्यवहार से प्रसन्न होगे। लवमेटस के लिए दिन बेहतर रहेगा। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। घर पर कपूर जलाए, नकारात्मकता दूर रहेगी।
कर्क राशि
आज आपने माता-पिता के साथ समय बितायेंगे। आज आपको घर से ही काम करने का मौका मिलेगा। आज आपको अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। आज आपको थोड़ा आलस्य भी महसूस होगा। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए । कुछ जरूरी मामलों में आप थोड़े भावुक हो सकते हैं । पानी में नमक डाल कर घर में पोछा लगायें, घर में सुख- समृद्धि बनी रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
सिंह राशि
आज आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपने परिवार के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। आज कुछ जरूरी चीजें आपको फायदा दिलायेगी। बिजनेस की गति थोड़ी रुकेगी। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी। आप परिवार वालों के लिए समय निकालेंगे। उनकी सलाह आपके लिये महत्वपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। गायत्री मंत्र का जप करें, दाम्पत्य जीवन में सुख शांति बनी रहेगी।
कन्या राशि
आज आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप अपने बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। काम में सफलता सुनिश्चित होगी। वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों को सहकर्मियों का फ़ोन पर भरपूर सहयोग मिलेगा। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपको बहार जाकर दूसरे लोगों से संपर्क करने से बचना चाहिए। सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। सूर्य देव को जल अर्पित करें, लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
तुला राशि
आज आप किसी पुरानी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा। शादीशुदा लोगों का जीवन अच्छा बना रहेगा। आज आप परिवार वालों के साथ बैठकर घर पर ही लंच एंजॉय करेंगे। वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों का काम समय से पूरा हो जायेगा। किसी काम को करते समय आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ऊं हं हनुमते नम: मंत्र का 11 बार जप करें, रूके हुए काम पूरें होंगे।
वृश्चिक राशि
आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ेगा। बच्चें अपने साथ कोई गेम खेलने की जिद्द करेंगे। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तें मधुर होंगे। साथ ही आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। आप किसी काम को नए तरीके से करने की भी सोच सकते हैं। लवमेटस परिणय सूत्र में बंधने का मन बनायेंगे। हनुमान जी को मीठे का भोग लगायें, सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
धनु राशि
आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। शाम को घर पर ही जीवनसाथी के साथ मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। इससे आपके रिश्तों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। जितना हो सके घर पर ही रहें। आज छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आज आप अच्छी सेहत का आनंद उठायेंगे। बिजनेस में आपको बड़ा मुनाफा होगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। मिट्टी के बरतन में पक्षियों के लिए पानी रखें, व्यापार में बढ़ोतरी होगी।
मकर राशि
आज घर पर ही अपने ऑफिस का काम पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। किसी बचपन के दोस्त से फ़ोन पर लम्बी बात होगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आप अपने भविष्य के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति से विचार-विमर्श ना करें। सेहत के मामले में थोड़ी सावधानी बरते। परिवार वालों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। आपको संतोष की भावना का अनुभव होगा। घर के बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लें, लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
कुंभ राशि
आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी । लवमेटस के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति के रास्ते खोल देगा। जीवनसाथी आपसे प्रभावित होंगे। उनका विश्वास आपके प्रति और बढ़ेगा। जरूरतमंद की साहयता करें, समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
मीन राशि
आज परिवार के किसी सदस्य से आपकी थोड़ी अनबन होने की संभावना है। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं। आपको कोई नया काम सिखने का अवसर मिलेगा। इससे आपको लाभ होगा। आज घर समय बिताने से मन खुश रहेगा। लवमेटस एक दुसरे से फ़ोन पर लम्बी बात करेंगे। वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों को अपना काम पूरा करने में थोडा वक्त लगेगा। सुबह उठाने के बाद धरती मां को छूकर प्रणाम करें, सिनियर्स का सहयोग मिलता रहेगा।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment