कामदा एकादशी के साथ शुभ योग, राशिनुसार ये लाभकारी उपाय करने से होगी धन-धान्य में बढ़ोत्तरी - IVX Times

Latest

Friday, April 3, 2020

कामदा एकादशी के साथ शुभ योग, राशिनुसार ये लाभकारी उपाय करने से होगी धन-धान्य में बढ़ोत्तरी

lord vishnu Image Source : INSTRAGRAM/LORDVISHNU_SER

चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है | चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकदाशी व्रत करने का विधान हैं | लिहाजा आज कामदा एकादशी व्रत किया जायेगा है |    आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक धृति योग रहेगा | धृति योग किसी भवन एवं स्थान का शिलान्यास, भूमी पूजन या नींव पत्थर रखने के लिए घृति योग को उत्तम माना गया है | यदि किसी घर का शिलान्यास इस योग में किया जाए तो इंसान उस घर में रहकर सब सुख-सुविधाएं प्राप्त करता हुआ आनंदमय जीवन व्यतीत करता है | साथ ही आज शाम 5 बजकर 8 मिनट तक सभी काम बनाने वाला रवि योग रहेगा | रवि योग के दौरान कोई भी काम करने से वह अवश्य ही पूरा होता है |  

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज शाम 5 बजकर 8 मिनट तक आश्लेषा  नक्षत्र रहेगा | नक्षत्रों की श्रेणी में आश्लेषा नौवां नक्षत्र है | आज के दिन धृति योग, रवि योग और आश्लेषा नक्षत्र के साथ भद्रा आज दोपहर पहले 11 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर आज रात 10 बजकर 30 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी | दरअसल जिस दिन चन्द्रमा कुंभ, मीन, कर्क या सिंह राशि में होता है, उस दिन पृथ्वी लोक की भद्रा होती है और आज के दिन चन्द्रमा कर्क राशि में है और शाम 5 बजकर 8 मिनट पर सिंह राशि में आ जायेगा | 

आज कामदा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही कुछ खास उपाय करने से विभिन्न राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है | आज के दिन छोटे-छोटे, लेकिन लाभकारी उपाय करने से आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी, आपके बिजनेस की गति बढ़ेगी, आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी, साथ ही अगर आपके प्रेम विवाह में किसी प्रकार की अड़चनें आ रही हैं, तो आज के दिन कुछ उपाय करने से जल्द ही उसका भी हल निकलेगा | इसके अलावा आपके पारिवार के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ेगा और नौकरी में प्रमोशन मिलेगा | आचार्य इंदु  प्रकाश से जानें कामदा एकादशी के दिन किए जाने वाले रशिवार उपायों के बारे में।

मेष  राशि

अगर आप निरंतर रूप से आर्थिक उन्नति चाहते हैं, तो आज कामदा एकादशी के दिन सुबह के समय स्नान आदि से निवृत्त होकर, साफ कपड़े पहनकर, तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 11 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी आर्थिक उन्नति की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगेगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

वृष राशि 
अगर आपका व्यापार धीमी गति से चल रहा है, तो आज के दिन सुबह श्री विष्णु की पूजा के समय एक पीले रंग का कपड़ा लें | अब उसमें 2 हल्दी की गांठ, एक चांदी का सिक्का और एक पीले रंग की कौड़ी रखकर, उस कपड़े में गांठ लगाकर पोटली बना दें | अगर आप चांदी का सिक्का रखने में समर्थ नहीं है तो साधारण एक रूपये का सिक्का उस पोटली में रख दें | अब उस पोटली को भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख लें | आज के दिन ऐसा करने से आपका व्यापार तेज गति से चलने लगेगा |  वैसे तो आज की ग्रह- नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

मिथुन राशि 
अगर आपके दाम्पत्य जीवन से मधुरता कहीं गायब हो गई है या आपकेरिश्ते की ऊष्मा कम हो गई है तो आज के दिन एक कच्चा, जटा वाला नारियल लेकर, उसे एक पीले कपड़े में लपेट लें | अब नारियल पर उस कपड़े को मौली की सहायता से बांध दें और घर केमंदिर में ही रख दें | फिर कोरोना की परिस्थितियां जब पूरी तरह नियंत्रण में आज जाये तो तबउसे श्री विष्णु मन्दिर मेंअर्पित कर दें | इससे आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपके रिश्ते की ऊष्मा फिर से बहाल होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के

कर्कराशि 
अगर आपके प्रेम विवाह में लंबे समय से दिक्कतें आ रही हैं तो आज सुबह स्नान आदि के बाद श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ती या फोटो के आगे बैठकर “ऊं लक्ष्मी नारायणायनमः” मंत्र काएक माला यानि 108 बार जप करें | जप पूरा होने के बाद हाथ जोड़कर श्री विष्णु और मां लक्ष्मी से अपने प्रेम विवाह की सफलता के लिये प्रार्थना करनी चाहिए | इस प्रकार मंत्रजाप और प्रार्थना करने से आपके प्रेम विवाह में आ रही परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कर्क राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

सिंह राशि 
अगर आपके पारिवारिक जीवन में परेशानियों चल रही हैं या आपके परिवारके सदस्यों के बीच अनबन चल रही है, जिसके चलते कोई एक-दूसरे से अच्छे से बात नहीं करता, तो आज के दिन सुबह श्री विष्णु की पूजा के समय दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु को अर्पित करें | जल में थोड़ा-सा गंगाजल भी डाल दें, तो अच्छा होगा | पूजा के बाद शंख में भरे उस जल को परिवार के सब सदस्यों में प्रसाद के रूप में बांट दें | आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार के सदस्यों के बीच चल रही परेशानियां कम होंगी और सबके बीचमेलजोल बढ़ेगा |  वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय सिंह राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |

कन्या राशि 
अपने दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाये रखने के लिए आज के दिन भगवानविष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करने के बाद केले के वृक्ष में जल अर्पित करें और साथ ही शुद्ध घी कादीपक जलाएं | फिर दोनों हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर वृक्ष को प्रणाम करें और घर वापस आजायें | अगर केले के वृक्ष के पास जाना संभव ना हो तो ये प्रिक्रिया आप केले के वृक्ष का चित्र लेकर भी कर सकते है | आज के दिन ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगाऔर आपके रिश्ते में खुशियां ही खुशियां दस्तक देंगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्रस्थिति के अनुसार ये उपाय कन्या राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोगभी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

तुला राशि 
अगर आपको लंबे समय से अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है या आपकाप्रमोशन किसी कारण से अटका हुआ है, तो आज के दिन सुबह के समय एक कच्चे मिट्टी के घड़े मेंगेहूं भरकर, उस पर ढक्कन लगाकर, घड़े को किसी सुपात्र ब्राह्मण को दान करने का संकल्प लेकररख दें और सब ठीक होने पर उसे किसी ब्राह्मण को दान कर दें | ऐसा करने से आपको अच्छीनौकरी मिलेगी और आपके प्रमोशन में आ रही परेशानी भी जल्द ही दूर होगी | वैसे तोआज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय तुला राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

वृश्चिक राशि 
अगर आप जिन्दगी के नये आयाम स्थापित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको 21 ताजा पीले फूल लेकर उनकी माला बनानी चाहिए और श्री हरि को अर्पितकरनी चाहिए | साथ ही भगवान को खोए की मिठाई का भोग लगाना चाहिए | आज के दिनऐसा करने से आप जिन्दगी के नये आयाम स्थापित करने में सफल होंगे |  वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृश्चिक राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

धनु राशि 
अगर आप कुछ दिनों बाद, किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जाने वाले हैं या किसी बिजनेस मीटिंग के लिये जाने वाले हैं तो आज के दिन एक सफेद सूत का लंबा-सा धागा लेकर, उसे हल्दी से रंग दें और श्री हरि के चरणों में लगाकर, उस धागे में सात गांठें बाधकर, अपने पास रख लें | कोरोना की स्थिति ठीक होने के बाद आप जब भी अपने इम्पोर्टेंट काम के लिये बाहर जायें तो इस धागे को अपनी जेब में रख लें | ऐसा करने से आपका काम जरूर सफल होगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय धनु राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

मकर राशि 
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति डामाडौल बनी हुई है और आपको धन लाभ नहीं हो पा रहा है, तो आज के दिन श्री विष्णु के निमित्त कामदा एकादशी का उपवास रखें और साथ ही पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठें बांधकर अपनी पैसे रखने की जगह पर रख दें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्याओं का हल जल्द ही निकलेगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मकर राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

कुंभ राशि 
अपने करियर की बेहतरी के लिये या अपने बिजनेस को एक नये मुकाम तक पहुंचाने के लिये आज के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और भगवान के चरणों में ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ कहते हुए अर्पित कर दें। साथ ही किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। अगर मीठाई का भोग नहीं लगा सकते तो केले का फल चढ़ा दें | आज के दिन ऐसा करने से आपके करियर की अच्छी शुरुआत होगी और बिजनेस में आपको मनचाहा मुकाम हासिल होगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कुंभ राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

मीन राशि 
अगर आपकी लाडली के, यानी आपकी कन्या के विवाह में किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो आज के दिन बेसन को देशी घी में भूनकर, उसमें पिसी हुई शक्कर मिलाकर,साथ ही हो सके तो उसमें थोड़ा-सा केसर डालकर पूरे 21 लड्डू बनाएं | अब घर पर ही भगवानश्री विष्णु की चरणों में एक-एक करके वो लड्डू चढ़ाएं | लड्डू चढ़ाते समय श्री विष्णु के मंत्र का जाप करना न भूलें | एक लड्डू चढ़ाएं और मंत्र बोलें- ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’। इसी प्रकार मंत्र बोलते हुए सारे लड्डू भगवान को चढ़ाएं और कपूर से भगवान की आरती करें | आज केदिन ऐसा करने से आपकी कन्या के विवाह में आ रही परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मीन राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment