वास्तु टिप्स: घर पर कांच की कटोरी में इस तरह नमक और लौंग डालकर रखने से कभी नहीं होगी धन की कमी - IVX Times

Latest

Friday, April 3, 2020

वास्तु टिप्स: घर पर कांच की कटोरी में इस तरह नमक और लौंग डालकर रखने से कभी नहीं होगी धन की कमी

Bowl and water  Image Source : INSTRAGRAM/WALEEDPK

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें घर में पैसों की प्राप्ति और बरकत के बारे में एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें | इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं | 

इस  उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी | कांच की कटोरी में नमक रखने से जहां एक तरफ घर में धन की कमी दूर होगी तो दूसरी तरफ पूरा घर एक अलग ही सुगंध से महक उठेगा और घर में सुख-शांति बनी रहेगी |

यदि बाथरूम संबंधी कोई वास्तु दोष है तो कटोरी में क्रिस्टल नमक लेकर बाथरूम में ही किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां पर किसी के हाथ उस पर न पड़े और कुछ-कुछ दिनों में कटोरी में से नमक को बदल दें | 



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment