वास्तु टिप्स: मोबाइल फोन की रिंगटोन और घर पर डोर बेल लगाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें - IVX Times

Latest

Wednesday, April 8, 2020

वास्तु टिप्स: मोबाइल फोन की रिंगटोन और घर पर डोर बेल लगाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें

Door bell Image Source : TWITTER/VANDYKESONLINE

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश बताएंगे घर की आवाज़ों के बारे में। घर में मोबाइल फोन, डोर बेल, घड़ी और अन्य आवाज उत्पन्न करने वाली चीज़ें होती हैं | इन आवाज़ों का घर के वातावरण पर बहुत गहरा असर होता है | जैसी ध्वनि होती है माहौल भी वैसा ही हो जाता है | इसलिए घर की हर एक चीज़ की ध्वनि, यानी आवाज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है | 

कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए अपने मोबाइल फोन में बहुत ही कर्कश कॉलबेल लगा लेते हैं जिससे उन्हें तो सुविधा होती है, लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है | इससे घर के सदस्यों के विचारों में टकराव होने लगता है और कभी-कभी बात झगड़े तक आ पहुंचती है | इसलिए हमेशा अपने मोबाइल में ऐसी ध्वनि लगाएं जो दूसरों को भी सुनने में अच्छी लगे | साथ अलार्म क्लॉक या डोर बेल खरीदते समय भी उसकी ध्वनि का पूरा ध्यान रखना चाहिए |



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment