पाकिस्तान में प्रधानमंत्री सचिवालय के सामने एक व्यक्ति ने की खुदकुशी - IVX Times

Latest

Saturday, April 4, 2020

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री सचिवालय के सामने एक व्यक्ति ने की खुदकुशी

Pakistan PM Imran Khan Image Source : FILE

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक व्यक्ति ने पुलिस पर अन्याय का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री सचिवालय के सामने अपने शरीर में आग लगाकर जान दे दी। फैजल अजीज नामक एक व्यक्ति शुक्रवार को कंस्टीट्यूशनल एवेन्यू पर प्रधानमंत्री सचिवालय के दूसरे नंबर गेट पर पहुंचा। वह मुर्री पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी करने लगा और उसने अपने शरीर पर कुछ ज्वलनशील द्रव डाल लिया एवं आग लगा ली।

पुलिस ने बताया कि मृतक मुर्री का निवासी था। एक पुलिस गश्ती दल उसे बचाने पहुंचा और वह उसे निकट के अस्पताल में ले गया। लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण के दम तोड़ दिया।

पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को दीये जलाने की बात याद दिलाने के लिए शेयर की अटल जी की ये वीडियो

बाद में सचिवालय पुलिस थाने के प्रमुख असीम गुलजार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजीज ने अपने क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता के खिलाफ मुर्री के थाने में शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुलजार के अनुसार अजीज ने मरने से पहले पुलिस के सामने बयान दिया कि उसे जान की धमकी मिल रही थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment