वास्तु शास्त्र में कल हमने बात की थी घर में पैसों की प्राप्ति और बरकत के बारे में और आज हम बात करेंगे गृह क्लेश से बचने हेतु उपाय के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में छोटी-मोटी नोंक-झोंक से बचने के लिये, पति-पत्नी के बीच होने वाली अनबन को दूर करने के लिये नमक बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है |
शयनकक्ष के एक कोने में सेंधा नमक या खड़े नमक का एक टुकड़ा लेकर रख दें और इस टुकड़े को पूरे एक महीने तक उसी कोने में रहने दें | एक महीने के बाद पुराने नमक के टुकड़े को हटाकर नया टुकड़ा रख दें |
ऐसा करने से एक तो घर में शांति बनी रहेगी और छोटी-मोटी तकरार कम होगी, वहीं दूसरी तरफ मानसिक अशांति खत्म होगी | साथ ही नकारात्मकता भी दूर होगी | रोगों से मुक्ति दिलाने में नमक कैसे आपके लिये कारगर है, इसके बारे में हम कल बात करेंगे |
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment