पेरिस: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में हुयी मौतों की संख्या रविवार को बढ़कर 65,272 तक पहुंच गयी। ये आंकड़े एएफपी ने आधिकारिक स्रोतों से संकलित किए हैं और ये अंतरराष्ट्रीय समयानुसार (जीएमटी) 1100 बजे तक के हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन में आया था। उसके बाद से दुनिया भर के 190 देशों में इस महामारी के 12,06,480 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में से कम से कम 2,33,300 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।
ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरणों से मिली जानकारी पर आधारित है। संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। कई देश केवल ऐसे मामलों का ही परीक्षण कर रहे हैं जिनमें मरीजों के अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है। इटली में कोरोना वायरस से 15,362 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 1,24,632 लोग संक्रमित हुए हैं और 20,996 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
स्पेन में 12,418 मौतें हुयी हैं जबकि 1,30,759 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद अमेरिका में 8,503 मौतें हुयी हैं और 3,12,245 लोग संक्रमित हुए हैं। यह संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। फ्रांस में 7,560 मौतें हुयी हैं जबकि ब्रिटेन में 4,313 मौतें हुयी हैं। यूरोप में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,42,330 मामले सामने आए हैं और 47,093 मौतें हुयी हैं।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment