लंदन: कोरोना वायरस का प्रकोप ब्रिटेन में बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अब कोरोना के संक्रमण के लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री जॉनसन के कार्यालय की ओर से दी गई है। बता दें कि बीते माह प्रधानमंत्री जॉनसन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उन्होंने खुद को पृथक कर लिया था।
बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस की पुष्टि होने और एक सप्ताह तक एकांतवास में रहने के बाद उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि वह एकांतवास में रहना जारी रखेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, “हालांकि मैं बेहतर महसूस कर रहा हूँ और सात दिन से एकांतवास में हूँ, फिर भी कुछ छोटे-मोटे लक्षण दिख रहे हैं। मेरा तापमान बढ़ा है। इसलिए सरकार के सुझाव को मानते हुए मैं तब तक एकांतवास में रहूंगा जब तक लक्षण पूरी तरह चले नहीं जाते।”
United Kingdom Prime Minister Boris Johnson's office says he has been admitted to the hospital as he is suffering from #Coronavirus symptoms: The Associated Press
— ANI (@ANI) April 5, 2020
He had tested positive for #COVID19, late last month. (File pic) pic.twitter.com/vIHIQ45zm0
बता दें कि ब्रिटेन कोरोना वायरस के गंभीर संकट से जूझ रहा है और प्रिंस चार्ल्स, पीएम जॉनसन समेत हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सैकड़ों लोगों की इस वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है। अगर जॉनसन की हालत बिगड़ती है तो विदेश मंत्री डॉमनिक राब पीएम की प्रभार संभालेंगे।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment