आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और शनिवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक ही रहेगी | उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। आज सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर बुध वृष राशि में प्रवेश करेंगे और 24 मई को पूरा दिन पार करके रात 12 बजकर 4 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। भारतीय ज्योतिष के अनुसार बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। बुध की दिशा उत्तर है, जबकि इनका तत्व पृथ्वी है। यह बुद्धि और वाणी के देवता हैं। शरीर में मुख्य रूप से गले और कन्धों पर बुध का प्रभाव रहता है और वृष राशि की बात करें तो राशि चक्र की यह दूसरी राशि है और इसकी राशि तत्व पृथ्वी है।
बुध का प्रभाव गले पर रहता है, कोरोना का संबंध गले से ही है, और वृष राशि मे ही शनि राहु गुरु या केतु के गोचर का संबंध महामारी से होता है। तो आज से 24 मई तक, यानि अगले पन्द्रह दिनों के दौरान बुध के इस गोचर का कोरोना पर क्या असर पड़ेगा और किस राशि का क्या हाल होगा और उस स्थिति मे अशुभ फलों से बचने के लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए इन सभी बातों को आचार्य इंदु प्रकाश से।
मेष राशि
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही आपको धन लाभ भी होगा, लेकिन ईमानदारी से काम करने पर ही आपको सफलता मिलेगी। साथ ही आपकी कलम आपकी ताकत बनी रहेगी। आप इस दौरान अपने आपमें मस्त रहेंगे। साथ ही अपनी बोलने की शैली से आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सफल होंगे। शत्रु भी आपसे दूर ही रहेंगे। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए नाक में चांदी धारण करें। अगर नाक में नहीं पहन सकते तो अपने पास चांदी की कोई चीज़ रखें।
राशिफल 9 मई: मीन राशि की महिलाएं स्वास्थ्य पर दें ध्यान, जानिए अन्य राशियों का हाल
वृष राशि
बुध ने आपके पहले स्थान पर गोचर किया है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से 24 मई तक आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा | जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे | साथ ही आपको भरपूर यश-सम्मान की प्राप्ति होगी | आपको हर तरह के भौतिक सुख-साधन मिलेंगे। 24 मई तक आपको पैसों से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आपके करियर में भी लाभ की स्थिति बनेगी | साथ ही आपकी संतान को न्यायालय से लाभ होगा। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए -हरे रंग की वस्तुओं को उपयोग में लाने से बचें।
वास्तु टिप्स: कभी भी इस दिशा में न बनवाएं शौचालय का गड्ढ़ा, जानिए कारण
मिथुन राशि
बुध ने आपके बारहवें स्थान पर गोचर किया है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा | आपको अपनी मेहनत के अनुसार धन लाभ होगा | परिवार में सबके साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। इसके अलावा आपको शैय्या सुख भी प्राप्त होगा और आपको अपने जीवनसाथी से भरपूर सुख और सहयोग मिलेगा | अगर इस दौरान आप अपने खर्चों पर कंट्रोल करेंगे, तो आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान आपको अपने काम पूरा करने के लिये आलस्य को त्यागना पड़ेगा और साथ ही झूठ का सहारा लेने से आपको बचना चाहिए। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए किसी से झूठे वादे ना करें या अपने गुस्से पर काबू रखें |
कर्क राशि
बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। ग्यारहवां स्थान आमदनी और कामना पूर्ति का होता है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए आपको अपनी कोशिश जारी रखनी चाहिए। साथ ही व्यर्थ की चीजों पर पैसे खर्च करने से आपको बचना चाहिए। इसके अलावा 24 मई तक आपको अपना कीमती समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए गले में तांबे का पैसा धारण करें या तांबे का एक टुकड़ा अपने पास रखें।
सिंह राशि
बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको अपने करियर में सफलता पाने के लिये और साथ ही पिता की तरक्की सुनिश्चित करने के लिये मेहनत जारी रखनी होगी। साथ ही 24 मई तक आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा आपको इस बीच अपने खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिए और अपनी जीभ के स्वाद पर कंट्रोल करना चाहिए। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए शनि के उपाय करें।
कन्या राशि
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। नवां स्थान भाग्य का होता है। बुध के इस गोचर से आपका भाग्योदय होगा, मुहावरों की भाषा में कहें तो बिल्ली के भाग्य से छींका टूटेगा। इससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी। आप अपने परिवार का पूरा ख्याल रखेंगे। साथ ही 24 मई तक आपको धन का लाभ मिलेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। साथ ही आपकी तिजोरियां धन से भर जायेगी। इसके अलावा आपको अपनी मेहनत का उचित फल मिलेगा। अपनी मेहनत के बल पर आप सब कुछ करने में सक्षम होंगे। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए लोहे की लाल रंग की गोलियां अपने पास रखें। हरे रंग का प्रयोग करने से बचे |
तुला राशि
बुध ने आपके आठवें स्थान पर गोचर किया है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने काम पूरे करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको अपना संग्रहित धन संभालकर रखना चाहिए। 24 मई तक आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही अपनी माता और अपनी संतान की सेहत का भी ख्याल बनाये रखें। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए पूजा का स्थान बार-बार न बदले या घर की सीढियाँ बार-बार तोडवाकर न बनवाएं |
वृश्चिक राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से अगर आप 24 मई तक दूसरों की भलाई का कार्य करेंगे, तो आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। आपकी कलम की ताकत बड़े से बड़े शत्रु को भी परास्त करने का काम करेगी। अपनी मेहनत से धन अर्जित करने में सफल होंगे। खासकर कि दस्तकारी का काम करने वाले लोगों की तरक्की होगी। साथ ही अपने जीवनसाथी के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने के लिये आपको नये प्रयोग करते रहने चाहिए। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए सट्टा ना खेले या महिलाओं का सम्मान करें |
धनु राशि
बुध ने आपके छठे स्थान पर गोचर किया है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी से निकले हुए शब्द बहुत प्रभावशाली होंगे | लोग आपकी बातों से इम्प्रेस होंगे और आपकी काम में मदद भी करेंगे | इस दौरान आपके फ्रेंड सर्कल में कुछ नए लोग शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस बीच आप जितना धैर्य बनाकर रखेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। शिक्षा, लेखन और कृषि क्षेत्र से संबंधित लोगों को 24 मई तक लाभ के कई सारे मौके मिलेंगे। आपको बस उन मौकों को सही समय पर पहचानने की जरूरत है। अगर आप किसी वाद-विवाद या कोर्ट केस में फंसे हैं तो फैसला आपके पक्ष में होगा। परन्तु यहां ध्यान रहे कि कोई भी कार्य आपकी ईमानदारी पर ही निर्भर करता है। बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये कोई भी शुभ कार्य करने से पहले किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद जरूर लें।
मकर राशि
बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध का यह गोचर हर तरह से आपकी संतान के लिये फायदेमंद रहेगा। 24 मई तक आपके बच्चे की तरक्की ही तरक्की होगी। हालांकि जीवनसाथी के साथ बात-चीत करते समय आपको खुद पर थोड़ा संयम रखने की जरुरत है। बाकी आपके लिये समय ठीक-ठीक रहेगा। आपको आर्थिक रूप से लाभ पाने के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप उन अवसरों का फायदा किस प्रकार उठाते हैं। प्यार के मामलों में भी आपको सावधान रहना चाहिए। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए गले में तांबे का पैसा धारण करें।
कुंभ राशि
बुध ने आपके चौथे स्थान पर गोचर किया है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। भूमि-भवन का लाभ और वाहन का सुख मिलेगा। जीवन में माता-पिता का सुख मिलता रहेगा और इस दौरान आपको अपनी माता से पूरा सहयोग मिलेगा। धन के साथ ही आपकी स्वास्थ्य में भी बढ़ोतरी होगी। सरकारी कार्यों से आपको लाभ मिलेगा। आपकी उन्नति सुनिश्चित होगी। इस दौरान आप धैर्यवान बने रहेंगे। बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये वृहस्पति का उपाय करें या गले में चांदी धारण करें |
मीन राशि
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको अपने कार्यों में अपने सगे-सम्बंधियों से सहयोग प्राप्त होगा। भाई-बहनों से रिश्ते बेहतर होंगे। साथ ही उनसे रिश्ते और बेहतर होंगे। इस बीच आप दूसरों के सामने अपनी बातों को अच्छी तरह से रख पायेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से भी बुध का यह गोचर आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आपको इस बीच अपने परिवार के लोगों का और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए। बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन फिटकरी से दांत साफ करें या घर के बाहर या छत पर पक्षियों के लिए पानी रखें |
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment