असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 2500 सुअरों की मौत, यह देश का पहला मामला, सवालों से समझिए क्या है यह बीमारी - IVX Times

Latest

Tuesday, May 5, 2020

असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 2500 सुअरों की मौत, यह देश का पहला मामला, सवालों से समझिए क्या है यह बीमारी

असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला सामने आया है। इस बीमारी से राज्य 306 गांव में 2500 से अधिक सुअरों की मौत हो गई है। असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा का कहना है कि देश में इस बीमारी का यह पहला मामला है और राज्य में सुअरों की संख्या 30 लाख है। अफ्रीकी स्वाइन फीवर को एएसएफ के नाम से भी जाना जाता है। वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन फॉर एनिमल हेल्थ से जानिएक्या होती है यह बीमारी-

क्या है अफ्रीकी स्वाइन फीवर?
यह घरेलू और जंगली सुअरों में फैलने वाली संक्रामक वायरल बीमारी है। यह असफारविरिडे फैमिली के 'लार्ज डीएनए वायरस' से फैलती है। इसका पहला मामला 1909 में केन्या में दर्ज हुआ था।

कैसे पहचानें सुअर में इस बीमारी से संक्रमित है?
अफ्रीकी स्वाइन फीवर के लक्षण सुअर की स्किन पर भी दिखते हैं। संक्रमित होने पर वजन में कमी होना, बुखार का तेजी से बढ़ना, त्वचा पर अल्सर दिखना और भूख में कमी आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
African Swine Flu | African Swine Flu Latest vs China Novel Coronavirus (COVID 19): Know the Swine Flu Signs, Swine Flu Causes and Symptoms of African Swine Flu Infection


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment