यूरोप में कोरोना वायरस अपनी जड़ें मजबूत करता जा रहा है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत वाले दुनिया के टॉप 5 देशों में 4 देश इसी महाद्वीप के हैं। यहां 30,615 मौतों ब्रिटेन सबसे अधिक प्रभावित देश है। वहीं इटली भी 30 हजार मौत के आंकड़े की दहलीज पर खड़ा है। इटली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में इटली में 274 मौत हुई हैं, जिसके साथ ही आंकड़ा अब बढ़कर 29,958 पहुंच गया है। दूसरी ओर अमेरिका में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां 77000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इटली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौत का आंकड़ा और भी अधिक है। विभाग के अनुसार घरों में और नर्सिंग होम में कई वृद्धों की मौत हुई है। लेकिन दुर्भाग्य से इन लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं हो सका। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इटली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,401 नए मामले सामने आाए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 215,858 हो गई है।
वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो दुनिया भर में अब तक 270,720 लोग इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 48,958 लोग इस समय गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती हैं। यूरोप में ब्रिटेन इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें स्पेन में हुई हैं। यहां अब तक 26,070 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में 77000 की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यहां अब तक 76,928 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां पर 2,448 लोगों की मौत हुई है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 1,292,623 पर पहुंच गया है।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment