बलूचिस्तान में मेजर सहित 6 सैनिकों की मौत पर बौखलाया पाकिस्तान, ईरान को दिखाई आंखें - IVX Times

Latest

Wednesday, May 13, 2020

बलूचिस्तान में मेजर सहित 6 सैनिकों की मौत पर बौखलाया पाकिस्तान, ईरान को दिखाई आंखें

Pakistan army chief asks Iran to tighten border security, stop terror attacks. Image Source : AP FILE

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही संगठन के हमले में मेजर सहित 6 सैनिकों की मौत के बाद पाकिस्तान और ईरान के बीच सीमा पर सक्रिय विद्रोही संगठनों की सक्रियता को लेकर बनी तल्खी एक बार फिर सामने आ गई। पाकिस्तानी सेना ने हमले के बाद ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि 'वह आपसी सम्मान और हस्तक्षेप नहीं करने की नीति पर अमल करे।' पाकिस्तान ने साथ ही कथित रूप से ईरान में मौजूद बलूच अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा।

पाकिस्तान ने ईरान से कहा- हम क्षेत्रीय शांति चाहते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) ने एक बयान में बताया कि सैन्य प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी से फोने पर बात की और उनसे कहा कि पाकिस्तान 'आपसी सम्मान, समानता और एक-दूसरे के मामले में दखल नहीं देने की नीति के आधार पर क्षेत्रीय शांति चाहता है।' रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल बाजवा ने जनरल बाकरी से बलूच अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जो कथित रूप से ईरान में पनाह लिए हुए हैं। 

बलूच अलगाववादियों के हमले में गई थी जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन कॉल बलूचिस्तान में अलगाववादियों के हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद की गई। बीते शुक्रवार को किए गए इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी। बयान में कहा गया है कि दोनों कमांडर सीमा के दोनों तरफ सुरक्षा को मजबूत करने पर सहमत हुए। ईरान का मानना रहा है कि उसके खिलाफ सक्रिय 'ईरान के सुन्नी आतंकवादी पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल उस पर हमले के लिए करते हैं।' 

दोनें देशों में देखी गई है विश्वास की कमी
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों का मानना रहा है कि 'ईरानी एजेंसियों ने बीते कुछ सालों में इन आतंकी हमलों की काट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सक्रिय बलूच आतंकियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।' इस वजह से हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी देखी गई है।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment