राशिफल 9 मई: मीन राशि की महिलाएं स्वास्थ्य पर दें ध्यान, जानिए अन्य राशियों का हाल - IVX Times

Latest

Friday, May 8, 2020

राशिफल 9 मई: मीन राशि की महिलाएं स्वास्थ्य पर दें ध्यान, जानिए अन्य राशियों का हाल

राशिफल 9 मई 2020 Image Source : AAJ KA RASHIFAL
9 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितिया और शनिवार का दिन है । द्वितिया तिथि सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक ही रहेगी | उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी । सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर बुध वृष राशि में प्रवेश करेंगे और 24 मई को पूरा दिन पार करके रात 12 बजकर 4 मिनट तक यहीं पर रहेंगे, बुध के इस गोचर से कोरोना पर क्या फर्क पड़ेगा, बुध का प्रभाव गले पर रहता है, कोरोना का संबंध गले से ही है, और वृष राशि मे ही शनि राहू गुरु या केतु के गोचर का संबंध महामारी से होता है। इस दिन से 24 मई तक, यानि अगले पन्द्रह दिनों के दौरान बुध के इस गोचर का कोरोना पर क्या असर पड़ेगा और किस राशि का क्या हाल होगा और उस स्थिति मे अशुभ फलों से बचने के लिये क्या उपाय करना चाहिए। पूरा दिन पूरी रात पार कर अगले दिन यानि 10 मई को सूर्योदय से पहले 5 बजकर 2 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा ।
 
इसके साथ ही सुबह 9 बजकर 34 मिनट तक परिघ योग रहेगा | इस योग में शत्रु के विरूद्ध किए गए कार्य में सफलता मिलती है | अगर आप कोरोना के विरुद्ध कोई काम करेंगे तो उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इसके अलावा पूरा दिन पूरी रात पार कर अगले दिन यानि 10 मई की सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक शिव योग रहेगा । इस योग में यदि प्रभु का नाम लिया जाए तो सफलता मिलती है |
 
मेष राशि– आप जीवन में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे । किसी खाने की चीज़ के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी । आपको अपनी सेहत का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए। माता-पिता आपके काम में हाथ बंटाने की पूरी कोशिश करेंगे । संतान पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे । दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी | विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है | सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का ट्रान्सफर होने के योग बन रहे है | आज अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे | 
 
वृष राशि– दिन काफी अच्छा रहने वाला है । आपका व्यक्तित्व खुशबू की तरह चारों तरफ महकेगा । आपको कोई बड़ी प्रसिद्धि मिलने के योग बने हुये है । परिवार में किसी जरूरी काम के पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा | छात्र किसी काम को पूरा करने के लिये पिता की मदद लेंगे, जिससे उनका काम अच्छे से पूरा होगा । सेहत अच्छी बनी रहेगी | ज्यादा तली-भुनी चीजे खाने से बचें | दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी | आज आपकी रूचि अध्यात्म की ओर रहेगी | 
राशिफल 9 मई 2020
राशिफल 9 मई 2020
 
मिथुन राशि– दिन मिला-जुला रहने वाला है । दिन की शुरुआत में थोड़ी सुस्ती रहेगी । आपको किसी भी तरह की जिद्द करने से बचना चाहिए, वरना आपको परेशानी हो सकती है । जीवन साथी को सफलता मिलाने के योग बन रहे है | सेहत में उतार-चढ़ाव से बचने के लिये आपको खान-पान पर ध्यान देना होगा । पैसों के मामले में आपको अपने जीवनसाथी की जरूरत पड़ सकती है । पारिवारिक रिश्तें बेहतर बने रहेंगे | लवमेटस एक दुसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे | छात्रों को उनके मेहनत का उचित फल मिलेगा | 
 
कर्क राशि– दिन अनुकूल रहने वाला है । माता-पिता के साथ बैठकर घरेलु कार्यों की रूप रेखा बनायेंगे | वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को आज अपने जूनियर से सहायता लेनी पड़ेगी | फिजूल के खर्चे कम होने से आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत रहेगी | आपको घर की कुछ जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिसे निभाने में आप सफल भी होंगे | बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा | छात्र किसी सवाल का जवाब ऑनलाइन जानने की कोशिश करेंगे | आपका अनुभव आज पुरे दिन आपको सफलता दिलाता रहेगा | 
राशिफल 9 मई 2020
राशिफल 9 मई 2020
 
सिंह राशि - दिन जीवन में सुनहरे पल लेकर आने वाला वाला है । दाम्पत्य जीवन में आपसी विश्वास के सहारे संबंधों में मजबूती आयेगी | आप अपने वाणी पर संयम रक्खे | बच्चों के साथ कोई गेम खेलकर अपना समय बितायेंगे | महिलाओं के लिए दिन राहतपूर्ण रहने वाला है | पहले से तय कार्यक्रम आपको टालना पड़ेगा |  माता को किसी स्वास्थ्य से जुडी परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा | लवमेटस के लिए दिन सामान्य रहने वाला है | 
 
कन्या राशि– दिन अच्छा रहने वाला है | आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और मजबूत होगा | जिन छात्रों को करियर संबंधी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, उन्हें आज बड़े भाई या बड़ी बहन से मदद मिलेगी । परिवार के लोगों में आपसी तालमेल बेहतर बनेगा | आपकी सकारात्मक सोच आपको सफलता दिलायेगी | अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए घर के सदस्यों के साथ बैठ कर चर्चा करेंगे | साथ ही कुछ अच्छे आयडिया भी मिलेंगे | जीवनसाथी को सफलता मिलाने से आपका मन प्रसन्न रहेगा | 
राशिफल 9 मई 2020
राशिफल 9 मई 2020
 
तुला राशि- आपको हर काम सावधान होकर करने की जरूरत है । जीवनसाथी से बात करते समय भाषा का ध्यान रखें, रिश्तों में मिठास बढ़ेगी । कोरोना की परिस्थितियां ठीक होने पर आप बच्चों को कहीं घूमाने का वादा करेंगे | आय के नये स्त्रोत मिलाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी | सेहत में उतर-चढ़ाव बना रहेगा | साथ ही घर के बुजुर्गों के सेहत का भी खास ख्याल रखें | आप पारिवारिक जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे | कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा |
 
वृश्चिक राशि- दिन अच्छा रहने वाला है । ऑफिस का काम घर पर ही पूरा करने में व्यस्त रहेंगे | बच्चें अपने साथ कोई गेम खेलने की जिद्द करेंगे | महिलाएं घर की साफ-सफाई करेंगी | अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अभी उचित समय नहीं है | बेहतर होगा कोरोना की परिस्थितियां ठीक होने तक इंतेजार करें | विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा | दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आने से  परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा | लवमेटस के संबंधों में मिठास बढ़ेगी | 
राशिफल 9 मई 2020
राशिफल 9 मई 2020
 
धनु राशि– आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं । अचानक धनलाभ होने के योग बन रहे है | आप अपने दिनचर्या की रुपरेखा बनायेंगे | विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी | आप अपने जीवनसाथी को कोई गिफ्ट देने का वादा करेंगे | मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी अच्छी ब्रांड के लिये काम करने का ऑफर आयेगा । छात्रों को थोड़ी और मेहनत करने की जरुरत है | सेहत के प्रति सचेत रहने की जरुरत ही | बच्चों के जरूरतों पर भी ध्यान रखें |
 
मकर राशि – आपका ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बीतेगा | आपके दिनचर्या में बदलाव आयेगा | आप घर पर ही कुकिंग का आनंद उठाएंगे | परिवार वालों के साथ किसी गंभीर मुद्दे पर बात करेंगे | कोई बड़ा फैसला बिना सोचे समझे ना लें | विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा | जीवनसाथी के विचारों से आप प्रभावित होंगे | लवमेटस के लिए दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है | महिलाएं घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेगी, बच्चें भी आपके कार्य में सहायता करेंगे | 
राशिफल 9 मई 2020
राशिफल 9 मई 2020
 
कुंभ राशि– दिन शानदार रहने वाला है । आप अपने आपको चुस्त-दुरुस्त महसूस करेंगे | मन में नई चीज़ों को जानने की उत्सुकता बनेगी | जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी । बच्चें बाहर जाने की जिद्द करेंगे, बेहतर होगा उन्हें बाहर ना जाने दें | सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी | राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता मिलाने के योग बने हुए है | बच्चें होम वर्क समय से पूरा कर लेंगे |  आपके व्यवहार में पॉजिटिव बदलाव आयेंगे | आपके अन्दर बदलाव को देखकर परिवार के लोग काफी खुश होंगे |
 
मीन राशि–  महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है । आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है । आपको अपनी बातें दूसरों से शेयर करने से बचना चाहिए । आप अपने महत्वपूर्ण कागजातों की फाइल खोलेंगे | दाम्पत्य जीवन को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको गलतफहमी में पड़ने से बचना होगा । लवमेटस के लिए दिन अच्छा रहने वाला है | छात्रों को नये प्रोजेक्ट बनाने को मिलेगा | घर में अचानक खुशियाँ आयेगी | 


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment