नई दिल्ली. हाल ही में भारतीय सेना ने कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक रियाज नायकू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। रियाज नायकू का मारा जाना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। रियाज नायकू की मौत से घबराए सैयद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक शोक सभा का आयोजन किया। इस सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग चेहरे पर मास्क और हाथों में ग्लब्स पहनकर बैठे हैं, जो इस बात की पुष्टि करता है कि ये वीडियो हाल ही का है।
वीडियो में सैयद सलाहुद्दीन उन आतंकियों को भी सलाम कहता करता नजर आ रहा है जिन्होंने हंदवाड़ा हमलो को अंजाम दिया था। वो कहता है कि इस वक्त दुश्मन (भारत) का पलड़ा भारी है, हमारी कमजोर पॉलिसी की वजह से, इस वक्त हमारे फैसले बहुत की कमजोर साबित हो रहे हैं। इस पर विचार करने की जरूरत है। वीडियो में सलाहुद्दीन ये कहता भी नजर आ रहा है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के दबाव में आ रहा है।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment