आपके नाम का पहला अक्षर आपके आज के भविष्य के बारे भी बता सकता हैं। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा।
A- किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
B- बिजनेस में अधिक मुनाफे के लिए बड़ों की राय लेना बहुत ही जरूरी है।
C- जो छात्र कॉम्पिटिशनकी तैयारी कर रहे हैं उन्हें आज कोई अच्छी खबर मिलेगी।
D- आर्थिक स्थिति सही रहेगी अचानक से धनलाभ मिलेगा।
वास्तु टिप्स: गलत दिशा में बना शौचालय उत्पन्न कर सकता है आर्थिक संकट
E- लोन के लिए आवेदन करने के लिए आज का दिन सबसे अच्छा।
F- सेहत को लेकर परेशान लोगों की सेहत में सुधार होगा।
G- बदलते मौसम में अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखें।
H- आर्थिक स्थिति के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
I- कोई किताब पढ़कर अपना समय व्यतीत करेंगे। इसके अलावा कई तरह के पकवानों का आनंद उठाएंगे।
J- प्रापर्टी संबंधी मामलों में ज्यादा जल्दबाजी ना करें। किसी से सलाह जरूर लें।
K- कोई रिश्तेदार आपसे मदद मांग सकता है और उसकी मदद जरूर करेंगे।
L- कोई व्यक्ति आपको भटकाने की कोशिश करेगा ऐसे व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें।
M- सोच हुए काम पूरे होंगे। नए काम के बारे में भी आज सोच सकते हैं।
N- कोई जरुरी काम पूरा न होने पर उदास होंगे। लेकिन किसी की मदद से काम वो पूरा हो जाएगा।
O- परिवार के साथ फिल्म देखने का प्लान बनाएंगे।
P- पैसों के लेनदेन से बचें।
Q- जीवनसाथी के साथ मिलकर घर के काम करेंगे।
R- किसी काम में आपके सामने बड़ी चुनौतियां आएंगी। जिससे धैर्य के साथ हल कर लेंगे।
S- पुराने विचारों को छोड़कर नए विचारों में काम करेंगे।
T- करियर की शुरुआत करने के लिए आज का दिन अच्छा।
U- स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क।
V- परिवार के साथ बेहतर संबंध बनेंगे।
W- बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही उनके ऊपर गर्व होगा।
X- दिन सामान्य रहेगा। आप किसी उलझन में फंसे रहेंगे।
Y- पड़ोसियों के बीच आपके किसी पुराने काम को लेकर तारीफ हो सकती हैं।
Z- किसी नए काम के लिए प्लानिंग करेंगे और उसमें आपको सफलता मिलेगी।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment